जनता को महंगाई और मित्र को एयरपोर्ट का दीवाली गिफ्ट- प्रियंका

118

  लखनऊ, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अडानी समूह को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा के संचालन की कमान सौंपे जाने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दीवाली के मौके पर जनता को महंगाई और पूंजीपति मित्र को छह एयरपोर्ट का उपहार दिया है। वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया “ भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट भयंकर महंगाई,भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट,पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।” गौरतलब है कि अमौसी एयरपोर्ट का संचालन नवम्बर से अडानी समूह करने जा रहा है। हवाई अड्डे के प्रबंधन से लेकर वित्तीय मामलों में फैसले का अधिकार अडानी समूह लेगा। एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अगले 50 साल तक अडानी समूह के पास होगी। 

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट  के लिए अडानी ग्रुप के साथ हुए करार के मुताबिक शुरुआती तीन साल तक अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पहले की ही तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान संभालते रहेंगे। फायर फाइटिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सेवाएं भी अडानू समूह के अधिकारी संभालेंगे। बताया जाता है कि इस एयरपोर्ट पर किसी भी सुविधा का शुल्क अभी नहीं बढ़ाया जाना है।एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार की योजना है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त पिक और ड्रॉप सेवा भी उपलब्ध कराई जा सकती है।