जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

102

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित  इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वे टीमों द्वारा किये जा रहे घर- घर सर्वे कार्यों व उनके द्वारा चिन्हित सिम्प्टोमैटिक, को-मॉर्बिड व पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्कियों की आरआरटी द्वारा सैंपलिंग  कार्यों, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, दवावों/औषधियों आज की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने घर पर उपचार ले रहे सभी संक्रमित व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मेडिसिन किट समय पर उपलब्ध कराने तथा सभी संक्रमित व्यक्तियों की रोजाना स्वास्थ्य की जानकारी अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपल के संबंध में जानकारी ली तथा सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लक्षण युक्त सैंपल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों का सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित की जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्री, भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्यक की जाये कि वह कहां-कहा गया, किसके सम्पर्क में रहा, कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य विशेष ध्यान देकर सुनिश्चत किया जाये। पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य किया जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये।

कोविड अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक भोजन देने के साथ-साथ उनका देखभाल भी बेहतर ढंग से किया जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।