प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 जनान्दोलन

101

अयोध्या, आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 जनान्दोलन कार्याक्रम के तहत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इस अवसर पर प्रतिज्ञा भी ली गई कि “हम लोग कोविड-19 के बारे में सर्तक रहेंगे और इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियाॅ बरतने का आचार-व्यवहार करेंगे तथा उसका अनुसरण करेंगे, हम सभी लोग सदैव मास्क पहनेंगे विशेषकर सार्वजनिक स्थानो पर तथा कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखेंगे और अपने हाथो को नियमित रूप से धोते रहेंगे तथा प्रत्येक स्तर पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने सरकारी कार्यक्रमो व दायित्वो का निर्वाहन करते रहेंगे।” उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य सिविल एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य कोविड के प्रसार को रोकने के लिए आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना हैं उसी के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख दिवसो में 08 अक्टूबर का विशेष महत्व है इसी दिन 1942 में महात्मा गाॅधी जी अंग्रजो को भारत छोड़ने का नारा दिया था उसी तरह हमे कोविड से बचने के लिए जनान्दोलन का अभियान चलाना है तथा लोगो को कोविड से बचाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लोगो को प्रतिज्ञा भी कराया गया।