जुआ खेल रहे 39 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

117

सर्किल रूदौली की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से जुआ खेल रहे 39 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रूदौली सर्किल के थाना पटरंगा व कोतवाली रूदौली क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते 39 आरोपियों को ग्रिफ्तार का जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे शाहलाल स्थित सोनू वर्मा की बाग में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।जिसकी मुखबिर से सूचना मिलते ही पटरंगा थाना के उपनिरिक्षक जितेंद्र यादव,उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी,का0 आकाश कुमार,रोहित कुमार,सन्दीप,मोनीष अली,रामाश्रय यादव,हरिकिशन व धर्मवीर की टीम ने पहुंचकर मौके से जुआ खेल रहे 6 आरोपियों रामनाथ पुत्र जंगली,महीपत पुत्र रामचरन,जावेद पुत्र हनीफ,सहाबुद्दीन पुत्र मो0 यासीन निवासीगण ग्राम मियां का पुरवा थाना पटरंगा व महेश पुत्र छोटेलाल,प्रेमचंद पुत्र राममनोहर निवासीगण ग्राम पूरे शाहलाल को गिरफ्तार कर जामा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 52 अदद ताश के पत्ते व 2940 रुपये बरामद हुए।पकड़े गए सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

दूसरी जगह पटरंगा थाना क्षेत्र के ही सार्वजनिक स्थान(प्राथमिक विद्यालय रानीमऊ)में आठ आरोपी हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।मौके पर पहुँचे पटरंगा थाना के उपनिरीक्षक पंकज सिंह,रामखेलाड़ी,कांस्टेबल सुनील कुमार,रामकिशुन,आशीष यादव व रामाश्रय ने जुआ खेल रहे आठ आरोपियों राम नेवल मौर्य पुत्र मंशाराम निवासी महराजताल मजरे दुल्लापुर,रंगीलाल रावत पुत्र मोलहे रावत निवासी बाकरपुर मजरे रानीमऊ,वीरेंद्र यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना रूदौली,दुर्गा प्रसाद निषाद पुत्र मुन्ना लाल निषाद,सुकई राम पुत्र राजाराम,शनि कुमार पुत्र रवींद्र प्रकाश,राम उजागर पुत्र छेददन,रमाशंकर पुत्र बालकराम निवासी गण रानीमऊ थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराधी संख्या 237/20की धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।जामा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 52 अदद ताश के पत्ते व 3630 रुपये बरामद किए गए।

तीसरी जगह थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पालपुर में(अकील के बाग)सार्वजनिक स्थान पर पांच आरोपी हारजीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे थे।मौके पर पहुँचे पटरंगा थाना के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार,रामखेलाड़ी,कांस्टेबल रोहित कुमार,धर्मवीर सिंह,हरिकिशन सिंह ने जुआ खेल रहे पांचो आरोपियों फारूख पुत्र खलील,मकसूद अहमद पुत्र यासीन,प्रेमचंद पुत्र ननकू निवासीगण ग्राम पालपुर थाना पटरंगा व तौहीद अहमद पुत्र लाल मोहम्मद,मुकलेश पुत्र बाबूलाल निवासीगण ग्राम केनहौरा थाना दरियाबाद बाराबंकी को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराधी संख्या 236/20 की धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।जामा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 52 अदद ताश के पत्ते व 2240 रुपये बरामद किए गए।

चौथी जगह थाना अध्यक्ष पटरंगा को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग प्राथमिक विद्यालय पटरंगा में जुआ खेल रहे हैं।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पटरंगा ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पाण्डेय व का,राम किशुन,का0 सुनील कुमार,रामाश्रय,आशीष यादव,हरिकिशन सिंह,रोहित यादव की एक टीम को तत्काल प्राथमिक विद्यालय पटरंगा भेजकर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे श्री पाल पुत्र मनबहार,विनय कुमार पुत्र नन्हे,मनोज कुमार पुत्र कंधई लाल,अनिल कुमार पुत्र स्व0 हरि,आनन्द कुमार पुत्र अशोक कुमार,सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 सरोज कुमार,सीताशरण पुत्र स्व0 रामजस,दीपक वर्मा पुत्र विजय सिंह वर्मा,राकेश कुमार पुत्र राम कैलाश,संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद,रामचन्द्र पुत्र स्व,नन्हे प्रसाद सहित कुल 11 व्यक्तियों को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 7819 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कामयाबी मिली।उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और माल फड़ पर 6500 रुपये व जामा तलाशी लेने पर 1319 रुपये बरामद हुए हैं पकड़े गए सभी आरोपियों को मु0आ0सं0 240/20 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है पकड़े गए सभी आरोपी पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा गांव के निवासी हैं।

पांचवीं जगह सर्किल की रुदौली कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रुदौली नगर के एक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।सूचना मिलते ही रुदौली किला चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त पान्डेय,का0 विजय शंकर यादव,रवि कुमार,अनुभव सिंह व रवि मौर्य की टीम ने पहुंचकर रूदौली नगर के ही मोहल्ला सूफीयाना के पास जुआ खेल रहे 9 आरोपियों बासदेव निषाद पुत्र हीरा निषाद,पिंटू कश्यप पुत्र सम्भु कश्यप,मंगल निषाद पुत्र फकीरे,अकील पुत्र अब्बास,रोशन लाल पुत्र राम किसुन,अर्जुन कुमार गौड़ पुत्र कासीराम,रामदेव निषाद पुत्र हीरालाल,इम्तियाज पुत्र मोहम्मद अशफाक व अखलेश पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे को मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया जिनकी जामा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 52 अदद ताश के पत्ते और 3300 रुपये बरामद हुए।चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी रुदौली नगर के मोहल्ला सोफ़िया उत्तरी के ही निवासी हैं।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 463/20 जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।