ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के निर्देश

95

अयोध्या- मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने ठंड को देखते हुए राजस्व विकास, पशुपालन आदि विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिया है कि राजस्व विभाग के दिशा-निर्देशानुसार वरासत के मामलो को निस्तारित किया जाए तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में आम जनमानस एवं गौशाला में अलाव आदि जलाने की व्यवस्था किया जाए जिससे कि आम आदमी के साथ-साथ पशुओ को भी ठंड से बचाया जा सके।

मण्डलायुक्त ने नववर्ष के कार्यक्रमो में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु विशेष सजगता बरतने एवं कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया है तथा यह भी कहा है कि कोई भी नववर्ष का कार्यक्रम आयोजित करने के पूर्व सम्बन्धित जनपदो के जिलाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के स्थानीय मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियो से अनुमति लिया जाए तथा अनुमति के समय आयोजक का नाम, पता, मो0 नं0 एवं अनुमानित व्यक्तियो की संख्या भी प्राप्त किया जाए तथा नववर्ष के आयोजनो को सार्वजनिक जगहो पर न मनाकर अपने घरो एवं निजी स्थानो पर मनाने की अपील की गई तथा मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग दो गज की दूरी के साथ नववर्ष पर्व को मनाये हेतु अपील की गई है।