दलित ने पुलिस के विरुद्ध आरोप लगाते दिया शिकायती पत्र

113

दलित ने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए दिया शिकायती पत्र,जेवरात,नकदी सहित बाइक उठा ले जाने व दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी

भेलसर(अयोध्या), कोतवाली रुदौली के एक गांव के एक दलित ने रुदौली कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर घर में घुसकर मारपीट वह सामान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र मुख्यमंत्री,डीजीपी,आईजी व क्षेत्राधिकारी रुदौली को देकर कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारी निवासी राकेश कुमार पासी ने शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 20 दिसंबर को समय लगभग 6:00 बजे शाम को कोतवाली रुदौली के सिपाही सुधाकर व राम मनोहर यादव ने उसके घर में घुसकर उसकी मां से पूछा कि राकेश कहां है घर पर बताया गया कि राकेश फैजाबाद गया है इतने में यह कहकर कि घर में तलाशी लेंगे उक्त दोनों सिपाही घर में घुसकर तलाशी करने लगे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब मै घर पर नहीं मिला तो उक्त दोनों सिपाहियों ने घर में रखे बक्से को खोलकर बक्से का कपड़ा आदि सारा सामान फेंक दिया तथा बक्से में रखे पाजेब चांदी का,दसबंद चांदी का,कमर करधन चांदी का,पायल चांदी की,झुमकी सोने की व नगद ₹ 20000 तथा मोटरसाइकिल नंबर यूपी 42 जेड 0868 धमकी देते हुए उठा ले गए।बताया कि जब उसकी मा ने बक्से में रखे सामान व जेवरात ले जाने से रोका तो मां को मकान के अंदर बाल पकड़कर थप्पड़ मारा व जमीन पर ढकेल कर जाति सूचक शब्द सूद,चमार,पासी कहते हुए जान से मारने व जेल में पूरे परिवार को फर्जी केस में फंसा कर सड़ा देने की धमकी देते हुए सारा सामान लेकर चले गए।शिकायतकर्ता ने सारा सामान वापस दिलाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जाँच कराई जा रही है।जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी