पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय कोरोना संक्रमित

112

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई है। बताया जा रहा है कि फील्ड पर रहने के कारण कमिश्नर संक्रमित पाए गए हैं। पांडेय के परिवार में उनके बेटे और पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आज कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 85 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 85 सभी  रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 43 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 42  रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।  

डॉक्टरों की सलाह पर परिवार समेत कमिश्नर होम आइसोलेशन में हैं। जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर और उनके बेटे और पत्नी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है। बता दें कि लखनऊ में कोरोना अभी भी अनियंत्रित बना हुआ है।

Total samples tested till date 14025713,Total samples tested over last 24 hours 117431,Total Positive till date 470270,Total Negative till date 13555443.

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.45707 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -43541 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -2166  आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1900 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 133 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है।  कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145      

लखनऊ, 25 अक्टूबर 2020 आज कुल 286 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।  आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6041 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज इंदिरा नगर 25, आलमबाग  19, गोमती नगर 28, रायबरेली रोड 29, जानकीपुरम 10, तालकटोरा 10, अलीगंज 14, विकास नगर 10, आशियाना 11, महानगर 10, मड़ियांव 11, चिनहट16, सरोजिनी नगर 11 ,चौक 13 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

  24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के एक दिन में 2 हजार 277 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश मों कोरोना का रिकवरी रेट 92 फीसदी के आसपास हो गई है। कमिश्नर के अलावा प्रदेश में योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।