उपकेंद्र पर तैनात जू0ई0हेमंत राय को बर्खास्त करने की मांग

196

पाल तिराहा उपकेंद्र पर तैनात जू0ई0हेमंत राय को बर्खास्त करने तथा जाँच कमेटी गठित करने की मांग को लेकर अथीक्षण अभि0ता सर्किल- 3 से की भेट।

लखनऊ – उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व मे आज अधीक्षण अभियंता सर्किल 3 कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सर्किल -3 ई.राजाराम प्रसाद से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि राजाजीपुरम पाल तिराहे उपकेंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

पाल तिराहा उपकेंद्र पर तैनात जू.ई.हेमंत राय ने सुखदेवी का फर्जी दस्तावेजों के जरिये उसी भूमि पर कनेक्शन दे दिया।जबकि जो वास्तविक आवेदक है उनके कनेक्शन क्वेरी लगाकर निरस्त किये गयें है।फिर जाहे मो.अशद हो,फहीम अहमद हो या फिर सै0जीशान अब्बास हो और बताया गया कि यह एरिया विद्युतीकरण से बाहर है जबकि आवेदकों के परिसर से पोल की दूरी मात्र 7-8 मीटर है तथा निरस्तीकरण का कारण ट्रांसफर ओवरलोड बताया जा रहा है।

इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कई कनेक्शन जो मानक के विपरीत लम्बी दूरी(40मीटर से ऊपर) के थे जू.ई.हेमंत राय द्वारा मोटी रकम लेकर जारी कर दिये गये फिर चाहे जीशान अहमद हो या फिर मो.नईम या फिर नरगिस फातिमा हो,और कई व्यापारीगण से स्टीमेट के नामपर अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। अपना व्यापार मँडल इसका कडा विरोध करता है।इस अवसर पर अजय यादव ने कहा कि क्षेत्र के कई बहुमंजिला इमारतों पर जू.ई.हेमंत राय द्वारा मानक के विपरीत कनेक्शन जारी कर दिये गये।प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जू.ई.हेमंत राय को तत्काल बर्खास्त किया जाए तथा जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

इस पर अथीक्षण अभियंता ई.राजारम प्रसाद ने कहा कि आपके प्रकरणों पर गँम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए इन सारे मामलों की जाँच कराई जायेगी तथा जाँच मे दोषी पाये जाने पर दण्डित करने का भी कार्य किया जायेगा।इस प्रर्दशन मे मुख्य रूप अनिल वर्मा, अजय यादव मो.सिराज खान, विपिन बिहारी, विशाल यादव, अरविंद श्रीवास्तव, इसरार गाजी,मनोज अवस्थी, राहुल यादव,अवधेश यादव, जयसिंह अजय त्रिपाठी,, शशांक पाँण्डेय, राजूपाल आदि प्रमुख लोग मौजूद थे ।यह जानकारी उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।