प्रणब मुखर्जी के योगदान को भुलाया नही जा सकता-दयानन्द शुक्ला

121

प्रणब मुखर्जी द्वारा देश तथा पार्टी हित मे किये गये योगदान को भुलाया नही जा सकता।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रुदौली विधान सभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेलसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने प्रणब मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश मे कांग्रेस पार्टी के चाणक्य के रुप मे जाने जाते थे।जब जब देश मे आपात काल जैसी स्थित आयी उस समय उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।प्रणव मुखर्जी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिछले तीन दशकों से अपने आत्मीय सम्बन्धों के बारे में भी उल्लेख किया।श्री शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से पूर्व स्व0 मुखर्जी ने कई महत्वपूर्ण विभागों में कैबिनेट मंत्री पद पर रहकर ईमानदारी से अपने कार्यो को अंजाम दिया।उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी तथा देश हित के लिये किये गए योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता।इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव प्रताप बहादुर सिंह,जिला सचिव मुजतबा खां,नैयरुद्दीन,राम कृष्ण शुक्ला,परमानंद शुक्ला,पूर्व प्रधान राजेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।