प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तृतीय चरण में 19 ग्रामों का किया गया चयन

87

प्रतापगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पी0एम0ए0जी0वाई0 में अनुसूचित जाति सबप्लान के अन्तर्गत सभी नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा विशेषकर अनुसूचित जाति के आय व अन्य समानताओं को कम करते हुये उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से वर्ष 2011 की जनगणना एवं क्षेत्र दृष्टिकोण के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले गांवों में निवासरत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सामान्य आबादी के समकक्ष लाने के उद्देश्य से केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पी0एम0ए0जी0वाई0 के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ हेतु तृतीय चरण में कुल 19 ग्रामों क्रमशः विकास खण्ड बिहार में रईसपुरए मलाकनाराए विकास खण्ड बाबागंज में आमामऊ, शाहजमालपुरए मछेहा हरदोपट्टीए फतेशाहपुरए विकास खण्ड पट्टी में रायचन्द्रपट्टीए विकास खण्ड आसपुर देवसरा में नीमाखुर्दकला, काशीपुर, विकास खण्ड सांगीपुर में बलीपुरबोडवा, विकास खण्ड लालगंज में कटरासंग्रामसिंह, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में भटनी, ब्लाक मानधाता में पूरेछाया, लाखूपुर, परसरामपुर, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ में गोविन्दरसूलपुर, ब्लाक कुण्डा में जसौली, हरिशंकर एवं विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में पीथीपट्टी का चयन किया गया है। इन ग्रामों में विशेष आवश्यकताओं की अन्तर.पूर्ति आदि का कार्य कराया जाना है।