डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की सप्तम दीक्षान्त समारोह हेतु पंजीयन की अन्तिम तिथि 07 दिसम्बर

266


लखनऊ, कुलसचिव, अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिनांक 14 दिसम्बर, 2020 को आयोजित होने वाले सप्तम दीक्षान्त समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) तथा पदक (मेडल) प्राप्त करने सम्बन्धी पंजीयन किये जाने की अन्तिम तिथि 07 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों के अनुरोध एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्तिम तिथि का विस्तार किया गया है। पूर्व में यह तिथि 02 दिसम्बर, 2020 निर्धारित थी।

विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षान्त समारोह हेतु शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अर्ह विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यता एवं मानक के अनुसार पदक (मेडल) वितरित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों को समस्त निर्धारित प्रपत्रों पर वांछित सूचना सहित पंजीयन हेतु आवेदन को जमा करने सम्बन्धी बिन्दुवार दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत किये जा चुके है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा से पंजीयन फार्म व अन्य संगत प्रपत्र डाउनलोड करके आॅफ-लाइन भरकर पंजीयन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि/शुल्क एवं वांछित सूचना, प्रपत्रों/संलग्नकों सहित पंजीयन आवेदन न किये जाने पर विद्यार्थी को इस दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी और न ही उपाधि/पदक वितरण किया जायेगा, जिसके लिये विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।