भ्रष्टाचार का बोलबाला,आपदा में अवसर तलाशती योगी सरकार, अजय कुमार लल्लू

149

योगी राज में भ्रष्टाचार हुआ संस्थागत, ऊपर से नीचे तक सब घोटाले में लिप्त। कोरोना महामारी में पीपीई किट-पल्स ओक्सिमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर खरीद में घोटाला। पशुधन घोटाला, 69 हजार भर्ती घोटाला, पीएफ घोटाला, योगी सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण देती है।

  • उबैद नासिर

लखनऊ, कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के कई जिलो में पीपीई किट के खरीद में हुए घोटालों पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है।

अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार से शासन-प्रशासन बिलकुल नहीं चल पा रहा है। प्रदेश में घोटालों की बाढ़ आई हुयी है। एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है। वैश्विक महामारी में जहाँ एक ओर लोगों की कमर टूट गयी है वही घोटालेबाजों की योगी सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के चलते पौ बारह है।

मौजूदा योगीराज में सरकार का पूरा अमला आपदा में अवसर तलाशता नजर आ रहा है, महामारी के बाबजूद लोग घोटाले और भरष्टाचार को नए आयाम दे रही है। उन्होंने ने कहा कि इन घोटालेबाजों को लगाम लगाये जाने की बजाये घोटालों के खिलाफ अवाज उठाने वाले लोगों पर ही मुकदमा लाद रही है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की बात करने वाली सरकार में भ्रष्टाचारियो को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। सीतापुर बहराइच सुल्तानपुर उन्नाव बिजनौर गाजीपुर सहित तमाम जनपदों में पीपीई किट खरीद में हुए घोटालों की खबर आ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर जिले जिले में भ्रष्टाचारियों के दम पर वसूली केंद्र खोले गए है जो चुनाव के समय भाजपा को मदद देंगे। उन्होंने कहा कि पशुधन घोटाला, 69 हजार भर्ती घोटाला, पीएफ घोटाला, स्कूली ड्रेस खरीद घोटाला, जूते खरीद में घोटाला, धान क्रय केन्द्रों में खरीद में घोटाला क्या योगी सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण देती है। पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाले को दबाना, यही योगी सरकार की कार्यप्रणाली रही है। उन्होंने पीपीई किट घोटाले की जाँच हाईकोर्ट के वर्तमान जज से कराये जाने की मांग की। श्री अजय कुमार लल्लू ने योगी आदित्यनाथ को आगाह किया कि अगर एक सप्ताह के अंदर घोटालेबाज गिरफ्तार ना हुए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।