मुख्य समाचार

180

22 जनवरी, 2021 शुक्रवार

■ केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से शहरीकरण को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को तेजी से लागू करने को कहा

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कोविड का टीका लगवा चुके वाराणसी के लोगों के साथ आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद करेंगे

■ भारत से कोविड टीके की खेप बांग्‍लादेश और नेपाल पहुंची

■ पुणे के सीरम इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ इंडिया में आग दुर्घटना में पांच लोगों की मौत।

■ अधिकारियों ने कहा- टीके का भंडार सुरक्षित है, और उत्‍पादन जारी रहेगा

■ सेना और सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेन्युफेक्चरर्स ने स्‍वदेशी साजो-सामान के इस्‍तेमाल को बढावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये

राष्ट्रीय

■ अगस्‍त 2022 तक देश के हर नागरिक को मकान : अमित शाह

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने RFCAL के यूरिया संयंत्र के निर्माण कार्य में प्रगति की समीक्षा की

■ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इंडोनेशिया के रक्षामंत्री जनरल प्रबोवो सुविआन्‍तो से बातचीत की

■ अब तक 9 लाख 99 हजार 65 लोगों को कोविड टीका लग चुका

■ 21 से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्‍ताह मनाया जा रहा है।

?अंतरराष्ट्रीय

■ भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रथम समुद्री सुरक्षा वार्ता सम्‍पन्‍न हो गई

■ चीन ने अमरीका के ट्रम्‍प प्रशासन से जुडे 28 पूर्व अधिकारियों पर यात्रा और व्‍यवसाय संबंधी प्रतिबंध लगाये

?? राज्य समाचार

■ विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-उप्पालुरु-भीमावरम रेल खंड के विद्युतीकृत का कार्य पूरा

■ सैयद शाहनवाज हुसैन तथा मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए

■ महाराष्ट्र में हायर सैकेंडरी सर्टिफिकेट और सैकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा, कक्षा दस की लिखित परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई, 2021 व कक्षा 12 की लिखित प‍रीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई, 2021 के बीच आयोजित होंगी

■ परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबद्ध संसदीय स्थाई समिति जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप रेवाड़ी

■ देवेन्द्र फडणवीस ने प्रस्तावित मेट्रो रेल डिब्बा डिपो को मुम्बई में आरे कॉलोनी में स्थानांतरित करने को कहा

?खेल जगत

■ लद्दाख में पहला खेलो इंडिया जंस्‍कार शीतकालीन खेल उत्‍सव कल से शुरू हुआ।

? व्यापार जगत

■ बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 167 अंकों का नुकसान दर्ज करता हुआ 49625 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 54 अंक कम होकर 14590 पर बंद हुआ।

☂️ मौसम

■ राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में घना कोहरा छाया रह सकता है। तापमान सात और बीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे