लखनऊ में सप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित

141

लखनऊ –  जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 से आच्छादित जनपद लखनऊ स्थित विभिन्न दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए (अधिनियम की अनुसूची 2 एवं शासनादेश संख्या 173/36-3-2006 दिनांक 20 जनवरी 2006 से आर्वत दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर) कैलेन्डर वर्ष 2021 हेतु दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम नियमावली 1963 के नियम 6 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये विभिन्न क्षेत्रों के लिए उनके नाम के सम्मुख अंकित दिनों के दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 एवं उपधारा 2 के अन्तर्गत सप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि  साप्ताहिक बंदी का दिन सोमवार, आर्वत क्षेत्रः- नरही, चारबाग गुरूनानक मार्केट, खुर्दही बाजार।

मंगलवारः- बंगला बजार, चिनहट से सतरिख रोड़ नगर निगम सीमा तक, मटियारी चैराहे से मल्हौर रेलवे स्टेशन तक, अर्जुनगंज।

बुधवारः- डालीगंज, खदरा, बाबूगंज, सीतापुर रोड़, आई0टी0 क्रासिंग, निराला नगर, चांदगंज,  इन्दिरानगर, निशातगंज, फैजाबाद रोड़, महानगर, गोमतीनगर, संजय गांधी पुरम, मारूतिपुरम।

बृहस्पतिवारः- आलमबाग, चन्दरनगर, आर्दश नगर, मवैया, श्रृंगार नगर, गौरी बाजार, आशियाना, राजाजीपुरम, आलमनगर, आलमनगर रेलवे क्रासिंग से मोहान रोड़ पेट्रोल पम्प तक,कानपुर रोड़, चारबाग, नाका हिन्डोला, पानदरीबा, गणेशगंज, फतेहगंज, अमीनाबाद, श्रीराम रोड़, नजीराबाद, गुईन रोड़, कचेहरी रोड़, यहियागंज, मोलवीगंज, नादानमहल रोड़, राजा बाजार, चैक, गोल दरवाजा, सुभाष मार्ग, सहादतगंज, ठाकुरगंज, अशर्फाबाद, हरदोई रोड़, नक्खास व विक्टोरिया स्ट्रीट, ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, आर्यानगर, मोती नगर, मालवीय नगर, हैदरगंज, टिकैतगंज, पाण्डेगंज, सदर, कैन्ट रोड़, हुसैनगंज, स्टेशन रोड़ (हुसैनगंज चैराहे तक) गुरूगोविन्द सिंह मार्ग, मुरलीनगर व तेलीबाग।

शुक्रवारः- गोसाईगंज, अमेठी, मलिहाबाद, दुबग्गा से काकोरी, मोहनलालगंज व नीलमथा बाजार।

शनिवारः- नगराम, बक्शी का तालाब एवं बन्थरा।

रविवारः- हजरतगंज, लालबाग, शाहनजफ रोड़, बाल्मीकी मार्ग, पार्क रोड़, विधान सभामार्ग, हुसैनगंज चैराहे से हजरतगंज चैराहे तक एवं अशोक मार्ग, कपूरथला, लाटूश रोड़, गुरूद्वारा रोड़ (बासमण्डी चैराहा से नाका हिन्डोला चैराहा तक,बी0एन0रोड़ हीवेट रोड़ गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग चैराहा,गोलागंज, जगत नारायन रोड़ व माडल हाउस, ट्रान्सपोर्ट नगर।