शेरवाघाट सड़क दुर्दशा जनप्रतिनिधि मौन फरियाद सुने कौन

100

अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है बालू ढुलाई वाहनों की भेंट चढ़ी श्रृंगी ऋषि पौराणिक स्थल को जोड़ने वाली महबूबगंज शेरवाघाट सड़क जनप्रतिनिधि मौन फरियाद सुने कौन।

  • राम जनम यादव


अयोध्या, महबूबगंज सबकी मनौतियों को पूर्ण करने वाला श्रृंगी ऋषि पौराणिक स्थल धाम आज अपनी मनौतियों को पूर्ण होने की इलाक़ाई जनप्रतिनिधियों से बॉट जोह रहा हैं। इस पवित्र स्थल सहित शेरवाघाट तक पहुँचने को इस सड़क से इलाक़ाई लोग गड्डो में तब्दील हो चुके कांटो भरे इस रास्ते पर जान जोखिम में डालकर रोज आवागमन करते हैं। इसी रास्ते से संतो की 84 कोसी पबित्र परिक्रमा भी होती हैं। बरसात में यह सड़क इस समय टापू बनी हुई है। बालू दुलाई में लगे वाहनों ने इस सड़क को नारकीय बना दिया है। जिस पर साइकिल,मोटर साईकिल सहित अन्य वाहनों से आवागमन करना जीवन खतरे में डालने के समान हैं।

अयोध्या जनपद के मया ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इस सड़क से सुजानपुर, हुसैनपुर, गोबिनापुर,परसाये, कर्मपुर, शेरवाघाट, पुरउवा, गोबिंदपुर सहित अन्य कई गांवो के लोगो का रोजमर्रा का महबूबगंज गोसाईगंज, टांडा,मया बाजार ,दिलासीगंज बाजार का आवागमन रहता है। इस सड़क के निर्माण कराये जाने को लेकर क्षेत्र के मया ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र प्रताप सिंह,सुभाष सिंह, तिलक राम,बिक्कू तिवारी,सर्बेश कुमार तिवारी, राम भवन,सुनील यादव सहित इलाक़ाई ग्राम प्रधानों , बीडीसी सदस्यों,समाज सेवा सहित राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने बताया कि चिरइया नक्षत्र शुरू होते ही श्रृंगी ऋषि पौराणिक स्थल पर दूर दराज के लोगो का कड़ाही देने का कार्य महीने भर चलेगा तथा प्रत्येक मंगलवार को मेला भी लगता है।

श्रद्धालु इसी कांटो एवं चुनौती भरे रास्ते से सफर करेगे। महादेवा घाट इसी रास्ते से सफर कर श्रद्धालु जाते हैं।लाशो का दाह संस्कार करने को दूर दराज के लोगो का आवागमन शेरवाघाट तक लगा रहता हैं। करीब तीन किलोमीटर लम्बे इस रास्ते के बन जाने से लोगो को परेशानी से निजात मिल जायेगी। इलाक़ाई लोगो ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी, तथा बसपा सांसद रितेश पाण्डेय से इस सड़क के जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है।