सीमेंट कंकरीट की 15 वर्ष पुरानी पाइप लाइन कबाड़

123

 

अजमेर के आदर्श नगर में पेयजल की मुख्य पाइप लाइन में ब्लास्ट। दो दिन तक शहरभर में सप्लाई प्रभावित रहेगी। पहले ही तीन दिन में एक बार सप्लाई हो रही है।सीमेंट कंकरीट की 15 वर्ष पुरानी पाइप लाइन कबाड़ हो चुकी है। सड़क की चौड़ाई बढऩे के कारण अब बीच में आ गए हैं पाइप।

एस0 पी0 मित्तल

अजमेर। 07 अक्टूबर को सुबह 6 बजे अजमरे के आदर्श नगर में पेयजल की एक मीटर मोटी मुख्य पाइप लाइन में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज से आसपास के क्षेत्रों में दहशत हो गई। पाइप लाइन में प्रेशर के साथ पानी का प्रवाह हो रहा था। यही वजह रही कि डामर की सड़क को फोड़ कर पानी बाहर आ गया। थोड़ी ही देर में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। चूंकि एक मीटर मोटी पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ है, इसलिए पाइप की मरम्मत में कम से कम 16 घंटे लगेंगे। ब्लास्ट के बाद अजमेर शहर के लिए बीसलपुर बांध से सप्लाई रोक दी गई है। जलदाय विभाग के इंजीनियरों के अनुसार ब्लास्ट की वजह से अगले दो दिन शहरभर में सप्लाई प्रभावित होगी।

बीसलपुर बांध में इस बार बरसात का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आने से अजमेर में पहले ही तीन-चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है, लेकिन अब ब्लास्ट की वजह अंतराल और बढ़ेगा। इंजीनियरों का मानना है कि रात के समय भारी वाहन गुजरने की वजह से पाइप लाइन लाइन टूटी है। असल में 15 वर्ष पहले जब लाइन डाली गई, तब आदर्श नगर की सड़क की चौड़ाई कम थी, लेकिन जैसे जैसे सड़क की चौड़ाई बढ़ी, वैसे वैसे पाइप लाइन सड़क के बीच में आ गई। अब जब भारी वाहन गुजरते हैं तो सड़क में दबी पाइप लाइन पर दबाव पड़ता है। यही वजह है कि पिछले दो वर्ष में तीन बार इसी आदर्श नगर में पालइ लाइन में ब्लास्ट हुआ है।

गंभीर बात यह भी है कि इस क्षेत्र के पाइप सीमेंट कंकटरी वाले हैं जो थोड़े से दबाव में टूट जाते हैं। वैसे भी 15 वर्ष पुराने होने के कारण ये पाइप कंडम हो चुके हैं। ऐसे में पाइपों को बदलने की सख्त जरुरत है। इस मुख्य पाइप से ही शहर के प्रमुख क्षेत्रों की टंकियों में पानी पहुंच रहा है। अब चूंकि मरम्मत होते होते 8 अक्टूबर की सुबह हो जाएगी। इसलिए शहर में दो दिन तक पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। ब्लास्ट होने से लाखों गैलन पानी बेकार हो गया। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद ही बीसलपुर बांध से सप्लाई ली जा सकेगी।