कोरोना की दूसरी लहर से अबतक 270 डॉक्टरों की मौत

80

कोरोना की दूसरी लहर से अबतक 270 डॉक्टरों की मौत, बिहार में सबसे ज्यादा जान गई.

देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण से अब तक 270 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सक संघ के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 78 डॉक्टरों की मौत बिहार में हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों की मौत हुई.

आईएमए की ओर से जारी इस लिस्ट में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी. वैश्विक महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत संक्रमण से हुई थी. खबर ये भी है कि फ्रंटलाइन/हेल्थलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन में तवज्जो के बावजूद अभी तक काफी कम मात्रा में डॉक्टरों को वैक्सीन लग पाया है.