163 शिकायतों में 4 निस्तारित

101
163 शिकायतों में 4 निस्तारित
163 शिकायतों में 4 निस्तारित

163 शिकायतों में 4 निस्तारित,सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 163 शिकायतों में 4 निस्तारित।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। रुदौली तहसील दिवस मे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।इस दौरान 163 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मूलचंद कश्यप निवासी मखदूमज़ादा रुदौली ने विधिविरुद्ध विधुत कनेक्शन काटे जाने के सम्बंध में,जखोली गांव निवासी अब्दुल वहीद ने ग्राम प्रधान द्वारा नहर की पटरी पर सड़क पटाई कार्य दिखाकर वर्ष 2001-22 में मनरेगा से 7,53,138 रुपए भुगतान करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया।

यह भी पढ़ें -सुशासन में समय पर न्याय जरूरी

जखोली निवासी अब्दुल वहीद ने हीं उचित दर विक्रेता के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायती पत्र दिया। रामनरेश निवासी करीमपुर ने अवैध हस्तक्षेप रोकने व मुन्नी पत्नी अजमतउल्लाह निवासी थाना रुदौली ने प्रधानमंत्री आवास हेतु शिकायती पत्र दिया।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में 163 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व वीरेन्द्र कुमार,सीडीपीओ रुदौली सिद्धिधात्री पांडे,बीडीओ रुदौली अखिलेश गुप्ता व मवई,मवई पटरंगा,बाबा बाजार रुदौली के थाना प्रभारी सम्पूर्ण समाधान दिवस मे नही मौजूद रहे।वही पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के रूप से एसआई मौजूद रहे।

163 शिकायतों में 4 निस्तारित