5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर

296
5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर
5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर

उत्तर प्रदेश में इस वक्त सिर्फ एक बात के चर्चे हैं. चर्चा माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की है. यूपीएसएटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में वांछित चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है. अब इस मामले में सपा चीफ अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में ढेर हो गया है. यूपी के झांसी में एसटीएफ ने उसे मार गिराया. इस दौरान शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया. बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सुनकर अतीक की तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई.पहले वह खूब रोया और फिर चक्कर खाकर गिर पड़ा. 5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर

इसके बाद अतीक अहमद ने नैनी जेल जाते वक्त कहा कि ”यह सब उसकी वजह से हुआ है. वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए.” इस मुद्दे पर यूपी में राजनीति भी शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रहा है. वहीं असद और गुलाम के एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झूठा एनकाउंटर बताया है. साथ ही एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असद को दिल्ली में मदद करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ कर यूपी एसटीएफ को सौंपा था. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद और गुलाम को दो हथियार तस्करों ने दिल्ली में शरण दी थी. पिछले महीने असद छिपने के लिए दिल्ली आ गया था, यहां उसके पुराने ड्राइवर और दो हथियार तस्करों ने उसे छिपने में मदद की थी.

STF की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम ढ़ेर– STF अधिकारियों के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे. दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था. अधिकारियों के अनुसार,झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए.

यूपी एसटीएफ की सूचना पर पिछले महीने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने असद के मददगार तीन आरोपितों को आर्म्स एक्ट में मामले में दबोच कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था.

F

अखिलेश यादव ने असद के एनकाउंटर के बाद एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास नहीं करते हैं. आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.साफ तौर पर अखिलेश यादव ने असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. यूपी विधानसभा के पिछले सत्र में अखिलेश यादव ने उमेश पाल मर्डर के मुद्दे को उठा योगी सरकार को घेरा था. उस दौरान अखिलेश और सीएम योगी के बीच गर्मागर्म बहस हुई थी. तब सीएम योगी ने सदन में कहा था कि माफिया अतीक को मिट्टी में मिला देंगे. फिलहाल भाजपा नेता सीएम योगी के इस बयान का जिक्र कर एनकाउंटर की तारीफ कर रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,स्वतंत्र देव सिंह जैसे तमाम नेताओं के बयान सामने आए हैं.

असद पुलिस से बचने के लिए प्रयागराज, दिल्ली और अजमेर में कई दिनों से छुपने की कोशिश कर रहा था. उमेश पाल की हत्या के बाद असद प्रयागराज से कानपुर गया, जहां से बस पड़कर दिल्ली आया, फिर यहां से अजमेर गया. असद फरारी के दौरान अतीक अहमद के कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल कर रहा था. इस दौरान असद पिता अतीक अहमद से भी सम्पर्क में था.

5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर

5-5 लाख रुपये के इनामी बदमाश थे असद और गुलाम


UPSTF ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया. स्पेशल एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्टर) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम 5-5 लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. उन्होंने कहा कि दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल ने किया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.

असद मुठभेड़ में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. इसमें 2 डिप्टी एसपी और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल थे. घटनास्थल से 2 विदेश पिस्टल भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान 40 राउंड फायर हुए हैं. झांसी के बबीना रोड पर ये एनकाउंटर हुआ है.

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के दिन काफी बुरे चल रहे हैं. उम्र कैद की सजा के बाद उसके बेटे का एनकाउंटर हो गया. इसी के साथ यह भी खबर सामने आ रही है कि माफिया अतीक का संबंध आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से भी हैं, जो उसे हथियारों की सप्लाई करते हैं. उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट के अनुसार, माफिया अतीक ने खुद इस बात को स्वीकार किया है.


उत्तर प्रदेश में यह मुठभेड़ उसी दिन हुई जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कोर्ट में पेश किया गया। STF अधिकारियों के मुताबिक,उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे. दोनों को पकड़ने के लिए STF की कई टीमों को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि झांसी में गुरुवार को STF की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने STF टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए. 5 लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढ़ेर