मंत्रिपरिषद के निर्णय-जनपद हरदोई के बेरिया घाट मेला का प्रान्तीयकरण किए जाने का निर्णय

142


लखनऊ –  मंत्रिपरिषद ने जनपद हरदोई के बेरिया घाट मेला का प्रान्तीयकरण किए जाने का निर्णय लिया है। मेले के प्रान्तीयकरण किए जाने सम्बन्धी अधिसूचना की अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्तन की आवश्यकता होने पर सुसंगत संशोधन/परिवर्तन के लिए मंत्री, नगर विकास विभाग को अधिकृत किया गया है।

ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने तथा मेले के अन्तर्राज्यीय स्वरूप के दृष्टिगत बेरिया घाट मेले की समुचित व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु इसके प्रान्तीयकरण का निर्णय लिया गया है। इस मेले में लगभग 05 लाख दर्शनार्थी/श्रद्धालु प्रतिभाग करते हैं। जनपद हरदोई के बेरिया घाट मेले का आयोजन वर्तमान में जिला पंचायत हरदोई व जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है। इस मेले के प्रान्तीयकरण के उपरान्त इसका प्रबन्धन जिलाधिकारी हरदोई द्वारा किया जाएगा। मेले के आयोजन पर होने वाले व्ययभार का वहन शासन द्वारा धनराशि की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।