अपशिष्टों का होगा सुरक्षित निस्तारण,एम0आर0एफ0 सेन्टर एवं आर0डी0एफ0 सेन्टर तैयार-रंजन कुमार

84

लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित की गयी।बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन अनुपालन की स्थिति, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के अनुपालन की स्थिति, प्लास्टिक प्रबन्धन तथा उ0प्र0 प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा उपयोग और निस्तारण का (विनियमन) संशोधन अध्यादेश के अनुपालन की स्थिति, परिसंकटमय अपशिष्ट के अनुपालन की स्थिति, कान्स्ट्रक्शन एवं डिमोलेशन प्रबन्धन के अनुपालन की स्थिति, ई-वेस्ट प्रबन्धन के अनुपालन की स्थिति, संयुक्त उत्प्रवाह शुद्धिकरण संयंत्र, सीवेज प्रवाहन एवं शोधन की व्यवस्था तथा शोधित जल के प्रयोग की कार्ययोजना का विवरण, परिवेशीय वायुगुणता के सुधार हेतु बनायी गयी कार्ययोजना एवं कृत कार्यवाही का विवरण तथा अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।

नगरीय ठोस अपशिष्ट के अनुपालन की स्थिति पर चर्चा करते हुए जनपद लखनऊ शहर से जनित ठोस अपशिष्ट के प्रबन्धन एवं वैज्ञानिक विधि प्रसंस्करण हेतु प्लान्ट एवं मशीनरी की स्थापना उ0प्र0 जल निगम कान्सट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज प्रा0लि0 एवं नगर निगम द्वारा प्राधिकृत इकाई मै0 ज्योति इन्वायरो टेक प्रा0लि0 के माध्यम से ग्राम-शिवरी, मोहन रोड़ लखनऊ में 19 हेक्टेयर भूमि पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्लान्ट क्षमता 1200 मि0टन/दिन की स्थापना की गयी थी जिसे राज्य बोर्ड द्वारा वर्ष-2012 में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


मण्डलायुक्त की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि जनपद लखनऊ में कुल 53 इकाईयॉ चिन्हित है जिनसे कुल 3242.459 मि0टन/वर्ष परिसंकटमय अपशिष्ट जनित होता है। जिसका सुरक्षित निस्तारण कानपुर देहात, कुम्भी स्थित मै0 यू0पी0 वेस्ट मैनेजमेण्ट प्रोजेक्ट (रैमकी इन्वायरो इन्जी0 प्रा0लि0) व मै0 भारत ऑयल एण्ड वेस्ट मैनेजमेण्ट लि0 के माध्यम से किया जा रहा है। इन इकाईयों द्वारा परिसंकटमय अपशिष्ट नियम-1989 यथासंसोधित नियम-2008 में वर्णित प्राविधानों का अनुपालन किया जा रहा है। संचालित इकाइयों को राज्य बोर्ड द्वारा प्राधिकार प्रदान किया गया है।


जनपद रायबरेली में 08 नगर पंचायते एवं 01 नगर पालिका परिषद है। जिसमें अपशिष्टों के सुरक्षित निस्तारण हेतु एम0आर0एफ0 सेन्टर एवं आर0डी0एफ0 सेन्टर तैयार किये जा रहे है। सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं पृथक्करण का कार्य कराया जा रहा है। और जनपद सीतापुर में 08 इकाईयां चिन्हित है जिनसे परिसंकटमय अपशिष्ट जनित होता है। जिनसे कुल 62.615 मि0टन/वर्ष परिसंकटमय अपशिष्ट जनित होता है, जिसका समुचित निस्तारण किया जाता है। और जनपद लखीमपुर खीरी में कुल 16 औद्योगिक इकाईयां चिन्हित है जिनसे कुल 154.1 मि0टन/वर्ष परिसंकटमय अपशिष्ट जनित होता है। जिसका समुचित निस्तारण किया जाता है। इसी प्रकार हर जिले की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।इस अवसर पर मण्डल के सभी डी0एफ0ओ0, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, परिवहन विभाग, खाद एवं रसद विभाग, एल0डी0ए0 और समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।