उत्तर प्रदेश में भाजपा की लुटिया डूब चुकी-अनिल यादव

103

उत्तर प्रदेश में भाजपा की लुटिया डूब चुकी।सपा नेता अनिल यादव ने उन्नाव का दौरा करके मांगा वोट।

लखनऊ। सपा नेता अनिल यादव जनपद उन्नाव के विधानसभाओं में भ्रमण किया और वहां के प्रत्याशियों के लिए लोगों से मुलाकात करके वोट मांगा। इस दौरान वाह विधानसभा पुरवा और मोहान के क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क किया है इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किए और क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार कि उत्तर प्रदेश में लुटिया डूब चुकी है क्योंकि यह सरकार हत्या और दंगा वाली सरकार है। यह मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोग चुनावी गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए मारपीट दंगा जैसी स्थितियां उत्पन्न करने से बाज नहीं आ रहे हैं, भाजपा के लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं चाहे वाह लोकतंत्र हित की बात हो या फिर कानून की क्योंकि या सरकार कानून और लोकतंत्र विरोधी नीतियों पर काम करने वाली सरकार थी और इस बात को प्रदेश की जनता भली बहुत समझ चुकी है और वहां विगत दो चरणों में जिस तरह से समाजवादी पार्टी और गठबंधन के लिए एक तरफा मतदान हुआ है उससे भारतीय जनता पार्टी अभी से मान चुकी है और हताशा में हिंदू मुस्लिम या फिर उल्टे सीधे बयान दे रही है वहीं इनके रैलियों में समाजवादी पार्टी की रैली से तुलना की जाए तो जनसैलाब बहुत कम है और भारतीय जनता पार्टी अब तो बाहर से या फिर दूसरे प्रदेशों से लोगों को रैली में बुलाने का काम कर रही है लेकिन प्रदेश के मतदाता अब मन बना चुके हैं उन्हें किसकी सरकार बनानी है कार्यक्रम में सुनील सिंह शिवा प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश सिंह यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ चौधरी शिवराम निषाद राजेंद्र मिश्रा नीलू अविनाश जोशी मनीष जोशी छविनाथ अमरेंद्र नरेंद्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पूजा वर्ग प्रकोष्ठ सहित कई लोग मौजूद रहे।