मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी रूदौली व मवई का किया निरीक्षण

100

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पांडेय

भेलसर(अयोध्या)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और जनमुखी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डाक्टर अजय राजा ने सीएचसी रुदौली और मवई का निरीक्षण किया।सीएचसी रुदौली के निरीक्षण में सीएचसी पर तैनात सभी चिकित्सक और स्टॉफ उपस्थित पाए गए और मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही थी।मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी पर ईलाज के लिए आए मरीजों से ईलाज,दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टॉफ के व्यवहार की जानकारी भी ली।सीएचसी पर मौजूद मरीजों ने बताया कि चिकित्सक और स्टॉफ का व्यवहार ठीक है दवाएं भी मिलती है। सीएचसी मवई के निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर तैनात कुछ चिकित्सक और बीपीएमयू स्टॉफ अनुपस्थित पाए गए।इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक से सभी अनुपस्थित चिकित्सकों और स्टॉफ का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया और चेतावनी भी दी कि अनाधिकृत अनुपस्थित होने वाले किसी भी कर्मचारी को किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा और उन्होंने सुधार न होने की स्थिति में कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति कर दिया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति,दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता,सभी उपलब्ध लैब जांच सेवाएं,प्रसव सेवाएं,परामर्श सेवाऐं,संदर्भन,इमरजेंसी सेवाऐं दुरूस्त करने और ईलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को एक समान रूप से हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।