थाना प्रभारी ने बाबा बाजार तथा सैदपुर चौकी में जनता की सुनी समस्याएं

108

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर मवई के थाना प्रभारी राम किशन राणा ने सैदपुर व बाबा बाजार में जनता की सुनवाई करते हुए कई मामलों का निस्तारण किया।सैदपुर चौकी में थाना प्रभारी के समक्ष आठ मामले आये जिनमे से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया जबकि चार मामले न्यायालय में विचाराधीन थे।बाबा बाजार में पांच मामले थाना प्रभारी के समक्ष आये जिनमे से दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि बाबा बाजार तथा सैदपुर चौकी क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार को दस बजे से चार बजे तक बैठ कर जनता की समस्यायें सुनी जा रही है।कोई भी पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक बुधवार बाबा बाजार तथा सैदपुर में आकर अपनी समस्या बता सकता है।पीड़ित की हर सम्भव मदद की जायेगी।