बाल अधिकार संरक्षण के लिये सभी हेल्पलाइन आए एक साथ

93

चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ ने आयोजित की समन्वयन कार्यशाला,बाल अधिकार संरक्षण के लिये सभी हेल्पलाइन आए एक साथ-डायल-112 सहायक प्रभारी रूद्रशंकर उपाध्याय।

प्रतापगढ़। पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में नवनिर्मित थाना एंटी ह्यूमन ट्राफ्किंग यूनिट परिसर में 112 हेल्पलाइन नम्बर, 1098-चाइल्डलाइन व एन्टी ह्यूमन ट्राफ्किंग यूनिट के साथ संयुक्त समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाल अधिकारों के संरक्षण पर संयुक्त रणनीति बनाई गयी। कार्यशाला में चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बैठक के उद्देश्य पर चर्चा करते हुये बताया कि दोनो हेल्प लाइन मिलकर बच्चों को कैसे बेहतर संरक्षण दिला सके और बच्चों के जो चारो अधिकार उन्हें कैसे मिले इस पर सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

जिसके लिये यह समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में सहायक प्रभारी डायल-112 रूद्र शंकर ने कहा कि आज से डायल-112 के सभी पीआरवी की गाड़ियों को ग्रुप के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा कि कहीं भी कभी भी कोई बच्चा मुसीबत में दिखाई दे तो डायल 1098 चाइल्डलाइन को इसकी सूचना अवश्य दे तथा डायल-112 बच्चों की मदद के लिये 24 घंटे चाइल्डलाइन 1098 के साथ सहयोग करने को तत्पर है।

इस अवसर पर एंटी ह्यूमन ट्राफ्किंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मिलकर काम करने के निश्चय ही बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करने में एक मजबूत आयेगी। उन्होने बताया कि बच्चों की मदद करना एक जिम्मेदारी के साथ-साथ पुण्य का भी काम है। कार्यशाला में खोये हुये बच्चे, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि मुद्दों पर हस्तक्षेप करने की रणनीति बनाई गयी। इस अवसर पर डायल-112 के प्रभारी राम कृष्ण सिंह, सूर्य प्रताप, प्रमोद कुमार, सूबेदार सरोज, नागेन्द्र शुक्ला, एन्टी ह्यूमन ट्राफ्किंग यूनिट से कृष्णकान्त, राम बचन, सविता देवी, चाइल्डलाइन 1098 से समन्वयक कृष्णकान्त राय, मेहताब खान आदि मौजूद रहे।