अग्निकांड के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन करें- अनुज कुमार झा

183

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शासन के निर्देशों के क्रम में बताया कि जनपद में अग्निकांड से होने वाली घटनाओं के न्यूनीकरण के सम्बंध में 7 बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। शासनादेश के प्रस्तर-2 में दिये गये निर्देशानुसार एक निगरानी समिति का गठन करते हुये जनपद एवं तहसील स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने एवं बैठक का साप्ताहिक अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में जिले स्तर पर समिति का गठन किया गया है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदस्य, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी सदस्य व जिला अग्निशमन अधिकारी सदस्य बनाया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील सदर मो0नं0 9454416107, तहसील सोहावल मो0नं0 9454416110, तहसील बीकापुर मो0नं0 9454416108, तहसील मिल्कीपुर मो0नं0 9454416109, तहसील रूदौली मो0नं0 9454416123 में सम्बंधित तहसीलदार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि समस्त उपजिलाधिकारी जनपद अयोध्या एवं जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि जनपद में विगत 5 वर्षो में अग्निकांड से क्षति का विश्लेषण करते हुये अग्निकांड के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाय तथा इन क्षेत्रों में अग्निकांड से बचाव हेतु विशेष निगरानी रखी जाय।

अग्निकांड की घटनाओं को रोकने हेतु क्या करें-क्या न करें एवं विस्तृत दिशा निर्देश प्रचारित व प्रसारित करायें। रिहायशी क्षेत्रों में अग्निकांड को रोकने हेतु विशेष निगरानी सुनिश्चित  की जाय व बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निकांड की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता हेतु सम्बंधित लेखपाल को नामित किया जाए। ऐसे परिवार जो अभी भूस के मकानों में आवासित हो, उनका चिन्हांकन कर प्राथमिकता के आधार पर पात्रता के अनुसार शासकीय योजना के अन्तर्गत आच्छादित कर पक्का किया जाय। शासन की मंशा के अनुरूप शासनादेश में उल्लिखित प्रत्येक बिन्दु का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।