रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की सराहना

161

रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की सराहना

जिला गन्ना अधिकारी द्वारा रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की गयी सराहना। किसानो से साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करने के लिए किया अनुरोध।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 26 दिसम्बर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 4.31 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 03-01-2023 को कर दिया गया है। किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा,जड़,मिट्टी,अगोला,पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि दिनांक 31-12-2022 दिन शनिवार को सूखा गन्ना आपूर्ति को लेकर चीनी मिल द्वार पर आए प्रशासनिक अधिकारियों उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी,जिला गन्ना अधिकारी,सचिव गनौली समिति,थाना प्रभारी रुदौली,चौकी इंचार्ज भेलसर व पटरंगा की मौजूदगी मे जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या द्वारा मौके पर मौजूद किसानो एवं भा0कि0यू0 से दिनेश दुबे एवं शंकरपाल पांडे आदि कि मौजूदगी मे बताया गया।

READ MORE- अंतरराष्ट्रीय संगठन का करेगा नेतृत्व

रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है। चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव,पेयजल,किसान विश्रामाल्य,कैंटीन,शौचालय आदि की व्यवस्था है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानो से बताया कि रौजागाँव चीनी मिल अच्छा भुगतान तभी कर सकती है जब किसान साफ सुथरा व ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति करे। इसी बीच भा0कि0यू0 से दिनेश दुबे एवं शंकरपाल पांडे ने उपजिलाधिकारी रुदौली एवं क्षेत्राधिकारी रुदौली से आग्रह किया की अब इन दो किसानो की ट्रॉली जो मौके पर मौजूद है।

इनकी आपूर्ति करा ले आगे भविष्य मे इस प्रकार से सूखे गन्ने की आपूर्ति के लिए हम प्रशासनिक अधिकारियों व चीनी मिल प्रबंधन पर कभी दबाव नहीं बनाएँगे। मौके पर उपस्थित किसानो से भी अपील की सभी किसान भाई चीनी मिल को साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करे। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दो ट्राली की आपूर्ति के लिए कहा, जिस पर चीनी मिल प्रबंधन से अपनी सहमती इस शर्त पर दी।

भविष्य मे इस प्रकार के सूखे/खराब गन्ने की खरीद चीनी मिल द्वारा किसी भी दशा मे नहीं की जाएगी। साथ ही महा प्रबन्धक(गन्ना)ने बताया की यूनिट हैड सुधीर कुमार हमेशा किसानो के खेतो व क्रयकेन्द्रो का निरीक्षण समय समय पर करते रहते है। किसानो की समस्या को सुनते है व उसका तत्काल समाधान कराते है। किसान भाई कभी भी अपनी जायज समस्या के समाधान हेतु यूनिट हैड के कार्यालया अथवा क्षेत्र मे मिल सकते है।

रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की सराहना