PMGSY के तहत 10 करोड़ से अधिक धनराशि की स्वीकृति

79
ग्राम चौपालों में 03 लाख 43 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण
PMGSY के तहत 10 करोड़ से अधिक धनराशि की स्वीकृति

पीएमजीएसवाई के तहत 10करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान। PMGSYके तहत 10 करोड़ से अधिक धनराशि की स्वीकृति

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत आर०सी०पी०एल० डब्ल्यू ०ई०ए० (बैच 1, 2017-18) के प्रोग्राम फण्ड के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए प्रथम किश्त की द्वितीय ट्रेंच के रूप में अवमुक्त केन्द्रांश रू0 6.1093750 करोड़ के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश रू0 4.073 करोड़ अर्थात कुल रू0 10.1823750 करोड़( रूपये दस करोड़ अट्ठारह लाख तेईस हजार सात सौ पचास मात्र ) की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइडलाइन्स / दिशा-निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत किया जायेगा।धनराशि के आहरण के सम्बन्ध में मितव्ययिता संबंधी समय-समय पर निर्गत शासनादेशों एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। PMGSYके तहत 10 करोड़ से अधिक धनराशि की स्वीकृति