आयुष्मान भारत योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान-जिलाधिकारी

87

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक में बिन्दुवार विवरण मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी सी0डी0पी0ओ0 अपने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर शत प्रतिशत कुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड एवं जाॅब कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की नियमित बैठक करायी जाय तथा ए0एन0एम0 सेन्टर पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक भी करायी जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि लाभार्थीवार मासिक अनुपूरक पुष्टाहार वितरण मानक का प्रदर्शन हर आंगनबाड़ी केन्द्रों के दीवालों पर किया जाय तथा नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु भूमि का चिन्हांकन पहले से कर लें तथा जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन है, सम्बंधित सी0डी0पी0ओ0 स्वयं मौके पर जाकर इसकी गुणवत्ता चेक करें। सैम-मैम बच्चों के परिवारों में शौचालय बनवायें जाय और जिन परिवारों में अभी शौचालय नही बना है उनका एस0बी0एम0 पोर्टल पर शत प्रतिशत आवेदन करायें। सैम-मैम के बच्चों के परिवारों को सहभागिता योजना के अन्तर्गत गौशालाओं से दुधारू पशु दिया जाना है, जिस हेतु सभी सी0डी0पी0ओ0 कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रेरित कर उन्हें पशु उपलब्ध करायें। पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान कायाकल्प, सम्भव अभियान, एन0आर0सी0 समीक्षा, समुदाय आधारित गतिविधियों तथा पोषण टैªकर पर लाभार्थियों के फीडिंग की समीक्षा एवं अनुपूरक पुष्टाहार वितरण आदि की समीक्षा की गयी।


जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ब्लाकवार गोल्डेन कार्ड की समीक्षा करते हुये कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान है, परन्तु इसके क्रियान्वयन और नये गोल्डेन कार्ड बनाने में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राजकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत उपचारित मरीजों की स्थिति असंतोषजनक है, जिस पर उन्होंने आयुष्मान योजना के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर को इस सम्बंध में कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये और स्थिति में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान के स्थिति की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यह भुगतान प्रसव के उपरांत तत्काल लाभार्थियों के खाते में किया जाय, जिससे जननी के पोषण में सहायता हो सकें। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रथम सन्दर्भन इकाईयों पर सिजेरियम प्रसव की स्थिति, टीकाकरण की स्थिति, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आर0सी0एच0 पोर्टल पर महत्वपूर्ण संकेतकों की स्थिति आदि की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य एवं सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

[/Responsivevoice]