भुर्जी समाज सपा के साथ

156

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी को आज भुर्जी समाज समिति उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को सम्बोधित अपने ज्ञापन सौंपे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे विधानसभा के होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे तथा श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।भुर्जी समाज समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार भुर्जी ने ज्ञापन में बताया कि भुर्जी, भोजवाल, समाज आजादी के 74 वर्षों बाद भी उपेक्षित है। भुर्जी समाज सन् 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देगा। भुर्जी समाज का संकल्प है, ‘‘घर-घर जाएंगे अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।‘‘ भुर्जी समाज को अखिलेश जी से समाज का विकास तथा सम्मान दिए जाने की उम्मीद है।


     ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख हैं सर्वश्री राजेश बाबू प्रदेश अध्यक्ष भुर्जी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, दिनेश गुप्ता ‘छेदी‘ अध्यक्ष अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य, भोजवाल महासभा उत्तर प्रदेश, चंद्रपाल सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सक्सेना महासभा, पराग दŸा गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय भुर्जी महासभा उत्तर प्रदेश, रामअचल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश, जनवेद भोजवाल, राश्ट्रीय अध्यक्ष भोजवाल महासभा उत्तर प्रदेश, रामदास भुर्जी, भुर्जी समिति उत्तर प्रदेश आदि।एक अन्य ज्ञापन में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार मिश्र ने कहा है कि ग्राम पंचायतों में 37 हजार ग्राम रोजगार सेवक तैनात हैं। इनका मानदेय बहुत कम है और वे उपेक्षित है। उनकी विनयमितीकरण की मांग की और उन्होंने अखिलेश यादव का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए उम्मीद जताई है कि वे उनकी मांग पूरी करेंगे।