BJP सरकार जनविरोधी और दमनकारी- अजय कुमार लल्लू

106

संगठन सृजन अभियान के तहत UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने जनपद पीलीभीत और शाहजहांपुर में की संगठन सृजन की समीक्षा.संगठन कांग्रेस पार्टी की रीढ़. कांग्रेस जन को लोगों को असल मुद्दों पर जागरूक करने में लगे. गांव – गांव, नगर – नगर कांग्रेस की बात पहुचाएं कार्यकर्ता-नेता.

संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद पीलीभीत के
पूरनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा रघुनाथपुर में और जनपद के ही ब्लॉक बिलसंडा के ग्राम सभा चारखौला में आयोजित सभा को प्रदेश अध्यक्ष एवं तमकुही विधायक अजय लल्लू जी ने सम्बोधित किया इस दौरान श्री अजय कुमार लल्लू जी ने चलाए जा रहे हैं संगठन सृजन अभियान की समीक्षा की और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से बातचीत की और क्षेत्रीय समस्याओं वह मुद्दों पर चर्चा की , अजय कुमार लल्लू जी ने इस दौरान संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए और ज्यादा से ज्यादा जन समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लोगों की आवाज बने इसको लेकर कार्यकर्ताओं नेताओं को दिशा निर्देश और टिप्स दिए अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनहित पर काम करती है.

कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आमजन के लिए तत्पर रहता है लोगों की समस्याओं के सहयोग के लिए खड़ा रहता है हमें इस अभियान को और बढ़ाना है इस क्रम को और बड़ा करना है जिससे कांग्रेस के प्रति लोगों में ज्यादा से ज्यादा भरोसा बने और वर्तमान समय में असल मुद्दे छोड़कर जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के जनमानस को धर्म और अन्य विषयों में उलझा कर रखी हुई है उन से निकलकर बाहर लाया जा सके इसके लिए आप सभी कांग्रेस जनों को और कड़ी मेहनत करनी होगी.
लगातार पिछले 3:5 साल से भाजपा की योगी सरकार वादाखिलाफी कर रही है ,BJP ने 2017 में जितने वादे किए थे उन सब को भूल चुकी है हमें जनता के बीच में जाकर जनता को बताना होगा ताकि लोग सरकार से सवाल पूछ सकें.

इसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू संगठन सृजन अभियान की समीक्षा को जनपद शाहजहांपुर के पुवायां ब्लॉक पहुँचे और आयोजित सभा को सम्बोधित किया, सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति के बगैर जनविरोधी भाजपा को हराया नहीं जा सकता इसलिए सभी नेताओं को कार्यकर्ता बन जमीन पर काम करना होगा और संगठन से हर वर्ग को जोड़ना होगा। 

आप सभी को बहुत जागरूक होकर अपने क्षेत्र के लोगों को उनके असल विषयों पर जागरूक करना होगा क्योंकि किसान लगातार इस सरकार में मारा जा रहा है किसान के अधिकार मारे जा रहे हैं नौजवान रोजगार के लिए परेशान है वह जब नौकरी और रोजगार मांगने निकलता है तो पुलिस उन पर मुकदमे लाद कर जेल भेज रही है.
महिलाओं के साथ लगातार बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं आप सभी ने देखा कि शाहजहांपुर में किस तरीके से भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अत्याचार किया इन सभी मुद्दों को लेकर आप सभी को गांव-गांव लोगों से संपर्क कर बात करनी होगी.
वर्तमान सरकार लगातार शोषण और दमनकारी नीति अपना रही है लोगों के अधिकार कमजोर किए जा रहे हैं ऐसी सरकार है जो रोजगार पर चर्चा ना करके सिर्फ समाज को बांटने का काम कर रही है और मीडिया हेड लाइन प्रबंधन तक ही सीमित रह गई है.
बहुत दिन अब इस सरकार को नहीं बचे हैं आप सभी एक नए जोश के साथ नई ऊर्जा के साथ एकजुट होकर निकलिए, सभी कांग्रेस जनों के ऊपर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए काम करना होगा किसी भी पार्टी का संगठन उसकी रीढ़ होता है इसलिए सब लोग को जुड़ कर काम करना होगा.

इसी क्रम में कल दिनांक 20-12-2020 प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी जनपद अमरोहा हापुड़ पहुंचेंगे.