30 सितंबर की रात को भूला नही जा सकता अंशू अवस्थी

108

हाथरस की घटना में उत्तर प्रदेश की बीजेपी आदित्यनाथ सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस की पुनः नियत और सोच की कलई खुली है , 30 सितंबर की रात को भूला नहीं जा सकता जब आधी रात को जिला प्रशासन बीजेपी सरकार के इशारे पर 19 वर्षीय पीड़िता के शव को सनातन धर्म के विपरीत जाकर बिना परिवार की सहमति के पेट्रोल और डीजल डालकर जला देता है.
वह भयावह घटना थी पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश और विश्व पटल पर भारत को झकझोर कर रख दिया लगातार भाजपा के नेता पंचायतें बुलाकर आरोपितों को बचाते रहे सीबीआई की चार्जशीट से एक बार फिर से न्याय की आशा और उम्मीद जगी है.
श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी की मेहनत और संघर्ष जो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किया गया उस संघर्ष को CBI चार्टशीट से उम्मीद जगी है कि सीबीआई चार्जशीट में आरोप सिद्ध होने के बाद उस पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दूसरी तरफ BJP नेताओं और बीजेपी सरकार की महिलाओं के प्रति सोच उजागर हुई है कि BJP सरकार सिर्फ अपराधियों बलात्कारियों और आरोपियों को बचाने के लिए किस हद तक नीचे गिर सकती है.