भाजपा पिछड़ों,दलितों वंचितों की विरोधी-निषाद

59
भाजपा पिछड़ों,दलितों वंचितों की विरोधी-निषाद
भाजपा पिछड़ों,दलितों वंचितों की विरोधी-निषाद

“मुलायम ने फूलन देवी को जीवन-दान व सम्मान दिया,भाजपा ने उनकी हत्या करवा दिया।” भाजपा पिछड़ों,दलितों वंचितों की विरोधी -लौटनराम निषाद

मैनपुरी। भाजपा सरकार शंकराचार्यों व तमाम धर्माचार्यों को नजरअंदाज कर चुनावी लाभ के राममंदिर के नाम पर जनता को गुमराह करने का षडयंत्र कर रही है।आरएसएस व भाजपा वाले राम के अनुयायी नहीं,राम के नाम के व्यवसायी हैं।समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने किशनी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर,निज़ामपुर,सुल्तानपुर,नगला भावत,राजपुर,द्वारिकापुर, रानीपुर, पलिया,मती नगला में आयोजित चुनावी ज़न चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहाकि भाजपा सरकार संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण को खत्म करने में जुटी है।छात्र-नौजवान,किसान, बेरोजगार मंहगाई, बेरोजगारी,जनता की समस्याओं पर सवाल न करे,इसीलिए हिंदु-मुसलमान,धार्मिक मुद्दों को हवा देकर ध्यान भटकाने का षडयंत्र कर रही है।कहा कि जिस तरह बिल्ली से दूध व जंगली कुत्ते से मेमना की सुरक्षा असम्भव है,उसी तरह मंडल विरोधी भाजपा व आरएसएस से ओबीसी,एससी,एसटी के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा कत्तई सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी को शिकार बनाने के लिए निषाद, कश्यप, राजभर, सबिता, बढ़ई, चौहान, कुशवाहा, मौर्य, नाई, बरई, बारी, लोधी, प्रजापति, पासी, कोरी, विश्वकर्मा, पटेल,विश्वकर्मा,सविता, साहू,कानू,भुर्जी आदि को मोहरा के रुप में चारा के तौर आगे करती है। मंडल कमीशन की सिफारिश के अनुसार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा की खुलकर डकैटी की जा रही है,संविदा,आउट-सोर्सिंग, अग्निवीर के रुप में भर्ती शुरू कर व सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर हमारे समाज की नौकरियों को छीना जा रहा है।

निषाद ने कहा कि भाजपा ने 2012-13 में वादा किया था कि 2014 में भाजपा सरकार बनने पर निषाद मछुआरा सहित 22 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाया जायेगा।आरक्षण तो नहीं दिया,बल्कि मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव सरकार द्वारा 17 अतिपिछड़ी जातियों को एससी में शामिल करने के लिए भेजे गये प्रस्ताव को रद्द कर दिया।बालू-मोरम खनन व मत्स्यपालन पट्टा प्रणाली को खत्म कर नीलामी द्वारा माफियाओं को दे दिया। 2013 में अखिलेश यादव की सरकार ने निषाद-समाज को मान-सम्मान, पहचान देने के लिए 5 अप्रैल को निषादराज जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था,जिसे मुख्यमंत्री बनते ही योगी सरकार ने खत्म कर दिया।2021 में पुलिस द्वारा 18 जिलों में लगवाई जा रही फूलन देवी की प्रतिमाओं की कब्जे में करवा लिया।नेताजी ने 1994 में फूलन देवी के सभी मुकदमें वापस कराकर जेल से मुक्ति व जीवन- दान दिये,1996 व 1999 में मिर्जापुर-भदोही से सपा का टिकट देकर संसद में भेजकर सम्मान दिये,फूलन जी सामंती ठाकुर वीरेन्द्र सिंह मस्त को धूल चटाईं।राजनाथ सिंह के रिश्तेदार शेरसिंह राणा ने हत्या कर दियवह तिहाङ जेल में बन्द था। 2014 में भाजपा सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेरोल पर छुङवाया जो फिर वापस नहीं गया।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद ने चुनावी ज़न चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा फूट डालो राज करो की नीति पर चलती है।यह पिछड़ों, दलितों की दुश्मन है।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने बिना भेदभाव के इंटर पास बेटियों 30 हजार कन्या विद्याधन, शादी अनुदान, 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, 38 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता,56 लाख माताओं,विधवा,वृद्ध व दिव्यांगों को समाजवादी पेंशन,यूपी-100 व 1090 की पुलिस सुरक्षा,102 व 108 एम्बुलेंस सुविधा,किसान व मछुआ बीमा योजना,मुफ़्त पढ़ाई-मुफ़्त सिंचाई-मुफ़्त दवाई आदि योजनाओं को शुरू किये। भाजपा ने काला धन लाकर हर गरीब के खाते में 15-15 लाख भेजने,हर साल दो करोङ युवाओं को नौकरी,रोजगार देने,किसानों की आय दुगुना करने का वादा किया था,क्या उसने अपना वादा पूरा किया,क्या निषाद,बिन्द, राजभर,चौहान,केवट,कुम्हार, मल्लाह आदि को अनुसूचित जाति का आरक्षण व निषाद समाज का अधिकार दिया? उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने व झूठ की खेती करने वाली संविधान,पिछड़ा दलित आदिवासी के मान-सम्मान, अधिकार व आरक्षण की विरोधी है।उन्होंने लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण, सरकारी संस्थानों को बचाने के लिए भाजपा के बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया।


निषाद ने ज़न चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं,बल्कि संविधान, लोकतंत्र,अधिकार व आरक्षण को बचाने के लिए हो रहा है।उन्होंने कहा कि पिछड़े-दलित, मुसलमान अगर गुमराह हुए तो भाजपा देश को गुलाम बनवा देगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बिना भेदभाव के मुफ्त पढ़ाई-मुफ्त दवाई-मुफ्त सिंचाई की योजना को लागू किया। 5 किलो राशन देकर भाजपा जनता को लूट रही है।क्या सपा व कांग्रेस सरकार में लाल कार्ड ,सफेद कार्ड पर राशन के साथ चीनी व मिट्टी का तेल भी मिलता था जिसे भाजपा ने छीन लिया । चुनावी ज़न चौपाल को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव महेन्द्र सिंह कश्यप, कमलेश कश्यप, रमेश चंद्र प्रजापति, मनीष कश्यप, सुषमा देवी कश्यप,केशव दयाल प्रजापति, नीरज कश्यप आदि ने संबोधित किया। भाजपा पिछड़ों,दलितों वंचितों की विरोधी-निषाद