सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट-अजय राय

44
दुर्दशा पर मौन मोदी सरकार-अजय राय
दुर्दशा पर मौन मोदी सरकार-अजय राय

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट और खिसियाहट-अजय राय

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से विपक्ष के विधायकों विशेषकर बसपा द्वारा क्रास वोटिंग कर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत की गई है इससे एक बात तो अब साफ़ हो चुकी है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। उप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने साफ़ कहा कि बसपा से इंडिया अलायंस का कोई लेना-देना नहीं और किसी भी हाल में बसपा को इंडिया अलायं से में शामिल नहीं किया जाएगा। श्री राय ने कहा कि उप्र विधानसभा में हमारे मात्र दो ही विधायक हैं लेकिन पूरी मज़बूती और भरोसे के साथ हमारे दो विधायकों ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है कि हम इंडिया गठबंधन को मज़बूती प्रदान करें जो हमारे दो विधायकों ने कर दिखाया। सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट-अजय राय

बसपा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री राय ने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायक का राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करना यह स्पष्ट करता है कि बसपा भाजपा की बी टीम बनकर कार्य रही है। बसपा की समस्त गतिविधियां यह इशारा कर रही कि वह भाजपा के साथ मिलीभगत में काम कर रही हैं और बीते कल राज्यसभा चुनाव में यह सिद्ध भी हो गया।

अजय राय ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा में हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर जहां उप्र इंडिया अलांयस को मज़बूत करने का प्रयास किया है। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने से बौखलायी भाजपा ने अपने हथकंडे का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट और खिसीआहट को बयां कर रही है। श्री राय ने कहा कि देश में जहां कहीं भी चुनाव हो रहा, वहां के लोगों को तोड़ने के लिए कहीं ईडी, कहीं सीबीआई, तो कहीं आईटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट-अजय राय