चर्चा में बी0एम0यादव का पर्चा

87

सपा नेता बीएम यादव का पर्चा,चर्चा में,अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम कर रहे नेताजी।इसौली के नेता से लेनी चाहिए सपाइयों को प्रेरणा।

सुल्तानपुर। राजनीति के अनुभवी नेताओं का कहना है कि प्रचार के तीन मोर्चे होते हैं-चर्चा, पर्चा और खर्चा। इसौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता बी0एम0यादव का बांटा जा रहा पर्चा,चर्चा में चल रहा है।पर्चे में पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र है। जिन्हें जनता के बीच में पहुंचा कर बताने का काम ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि 2022 का सपना पार्टी का कैसे सफल होगा? इसकी कवायद पंपलेट के जरिए की गई है।गौरतलब हो कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

पार्टी की मजबूती के लिए अपने स्तर से कुछ न कुछ कार्य निरंतर करते रहते हैं और उस को आगे बढ़ाने में लगे हैं। इनके द्वारा पार्टी के अंदर और जनता के बीच किए जा रहे कार्य से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल में कई हजार समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों का पंपलेट छपवाया है। जिसमें पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा किए गए करीब 29 बेहतरीन कार्यों का जिक्र किया गया है।

जिसमें कन्या विद्या धन योजना,लैपटॉप योजना, लोहिया जनेश्वर समग्र गांव विकास योजना आदि जैसे ढेर सारे कार्यों का जिक्र पंपलेट में किया गया है। पंपलेट के जरिए बीएम यादव पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। जनता को पंपलेट के माध्यम से याद दिला रहे हैं कि सबसे बेहतरीन सरकार यदि कोई भी थी तो वह पूर्व की अखिलेश सरकार रही है। जिन्होंने जनता के लिए ढेर सारे विकास कार्यों को किया है।

मुख्य रूप से जिन कामों का जिक्र किया गया है। उसमें लखनऊ की मेट्रो रेल परियोजना,अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम,आईटी सिटी, करीब 18 किलोमीटर गोमती की सफाई,300 नदियों पर बने पुल,करीब 300 बने विद्युत सब स्टेशन,मुफ्त दवाई,मुफ्त सिंचाई,बेरोजगारी भत्ता,करीब 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना,लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण आदि काम बताए गए हैं। इन्हीं किए गए कार्यों को लेकर वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव जनता के बीच में पर्चा बांट रहे हैं और चर्चा में चल रहे हैं।

बी0एम0यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में खुशहाली ला सकती है। सूबे में रुके विकास के पहिए को केवल अखिलेश यादव ही घुमा सकते हैं। इसलिए जनता इस बार समाजवादी पार्टी का साथ दें और सपा की सरकार बनाएं।