पेंशन बढ़ोतरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार

63
पेंशन बढ़ोतरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार
पेंशन बढ़ोतरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार

सरकार ने पेंशन में बढ़ोतरी नहीं की तो लाखों ईपीएस-95 पेंशनर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

अजय सिंह

अयोध्या। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की प्रांतीय सभा अयोध्या धाम बस स्टेशन पर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश के राष्ट्रीय एवं विभिन्न जिलों से आए प्रांतीय मंडलीय एवं जिला इकाई के पदाधिकारी ने भाग लिया ।सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने कहा कि ईपीएस-95 पेंशनर पिछले 7 वर्षों से न्यूनतम पेंशन 7500 रु महीना महंगाई भत्ता और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से दो बार मुलाकात में आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने से पेंशनरों में रोष व्याप्त है।मोदी जी की गारंटी के बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 7 मार्च से देशव्यापी आंदोलन होगा।

सभा में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने पिछले तीन माह से दिल्ली में पेंशनर द्वारा किए जा रहे हैं आंदोलन के उपरांत श्रम एवं वित्त मंत्रालय में समिति के राष्ट्रीय नेताओं के साथ की वार्ता और पेंशन प्रस्तावों की ताजा स्थिति की जानकारी दी।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी ने कहा कि अगर सरकार अपने वायदे से मुकर जाती है तो पेंशनर भी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर अपना विरोध जताएंगे । सभा का संचालन प्रांतीय महामंत्री राज शेखर नागर ने किया तथा सभा को प्रांतीय समन्वयक बीपी मिश्रा, चंद्रशेखर पाठक , हनुमान सहाय, जय रूप सिंह परिहार,आर पी सिंह, आर एन द्विवेदी पी के श्रीवास्तव सुभाष चौबे दिलीप पांडे , बालमुकुंद मिश्रा, आनंद त्रिपाठी, नासिर अली, ब्रह्म देव पांडे, अशोक बाजपेई, रमेश चंद्र श्रीवास्तव,हरिश्चंद्र त्रिपाठी, ज्ञान देव पांडे , नसीर उल्ला आदि ने संबोधित किया। पेंशन बढ़ोतरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार