अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चो ने किया योग

104

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस बच्चो ने किया योग। जयपुरिया की छात्रा ने योग कर ग्रामीणों को दिया फिट रहने का संदेश।

लखनऊ/मलिहाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र के कई गाँवो में योग दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्र के लोगो ने योग कर इसे अपने जीवन मे उतारने की पहल की।इस अवसर पर श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में क्षेत्र के कई गांव से आए हुए लोगों ने योग किया योग का महत्व बताते हुए पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक मुनींद्र भरत ने कहा कि जीवन ही योग है और योग ही जीवन है इसको समझने के लिए योग को अपने अंदर धारण करना और योग से तन मन स्वस्थ होता है और आत्मा प्रसन्न होती है।गीता में भी योग का वर्णन किया गया है।

आज बड़े सौभाग्य का दिन है राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक योग कर रहे है और आज पूरा विश्व योग कर रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है।वही कस्बा निवासी परी गुप्ता और सेठ एमआर जयपुरिया राजाजीपुरम में अध्ययनरत यूकेजी की छात्रा 4 वर्षीय विधि पांडेय ने योग कर आम लोगो को योग करने का संदेश दिया। मलिहाबाद तहसील के लगभग 100 गाँवो में योग घर घर तक पहुचाया जा चुका है।

गौशाला प्रबंधक उमाकांत ने बताया की योग दिवस पर गौशाला प्रांगड़ में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोग योग करने पहुँचे और योग पश्चात वृक्षारोपण किया गया। मुड़ियारा,मुबारकपुर,मवई,अमानीगंज ,भदेसरमऊ,कसमंडी सहित कई अन्य गाँवो में तहसील प्रभारी रूपेश मिश्र के निर्देशन में योग सिखाया गया और क्षेत्र के अन्य गाँवो के सैकड़ों लोगों ने योग किया।