संविदा कर्मचारियों की चाँदी 20 हजार तक मिलेगा वेतन

190
26 जून तक बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश
26 जून तक बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश

संविदा कर्मचारियों की चाँदी 20 हजार तक मिलेगा वेतन

यूपी में संविदा कर्मचारियों की 10 साल बाद होने वाली है बल्ले-बल्ले, 10 से 20 हजार तक बढ़कर मिलेगा वेतन। सरकारी महकमे में काम करने वाले प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने पर मंगलवार को मंत्रिमंडल ने वेतन समिति की संस्तुतियां स्वीकार करते अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि 30 जुलाई 2022 को सीएम योगी से मुलाकात के दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया था। प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों की तरफ से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा का आभार जताया है।

कैबिनट की ओर से लगी मुहर

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष है जेएन तिवारी ने बताया है कि साल 2013 के बाद संविदा कर्मचारियों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। और संयुक्त परिषद लगातार संविदा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की मांग कर रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने 30 जुलाई को संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल से वादा भी किया था। जिसके बाद योगी ने कर्मचारियों के प्रति अपना एक और वादा निभाते हुए कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मंत्रिमंडल के फैसले से राजकीय विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को तत्काल लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों में खुशी की लहर

सातवें वेतन आयोग का लाभ प्राप्त करने वाले संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार के आसपास होगी। इस निर्णय से सभी कर्मचारी के वेतन में कर्मचारी को मिल रहे वेतन बैंड और ग्रेड वेतन के आधार पर औसतन 10 से 20 हजार रूपए की बढ़ोतरी होगी। जेएन तिवारी ने कहा कि संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन समिति की संस्तुति का लाभ मिल जाने से हजारों परिवारों के मुरझाए हुए चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है।

संविदा कर्मचारियों की चाँदी 20 हजार तक मिलेगा वेतन