चाय पर कोरोना की हुई चर्चा

85

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

मिल प्रबंधन ने पत्रकारों को बांटा कोरोना टूल किट।

अयोध्या। भेलसर। पत्रकारिता दिवस के पूर्व रौजागांव चीनी मिल परिसर में स्थानीय पत्रकारों को मिल प्रबंधन द्वारा आमंत्रित कर कोरोना जैसी घातक बीमारी पर चर्चा की।इस दौरान मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने मिल की ओर से गांव गांव,सरकारी कार्यालय व परिसर में चलाए जा नियमित सेनिटाजेशन के बारे में भी जानकारी दी तथा पत्रकारों से अपने सुझाव भी देने की बात कही।कोरोना काल मे अपने को सुरक्षित रखते हुए खबर को कवरेज करने पर भी आये हुए पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

श्री गुप्ता ने दो दर्जन से अधिक आये हुए पत्रकारों को सेनिटाइजर,फेस शील्ड,ग्लब्ज,विटामिन सी की टेबलेटस,मास्क,सेलो की बोतल सहित अन्य सामान का एक एक किट बैग बांटा।इस मौके पर मिल के महा प्रबन्ध गन्ना इकबाल सिंह,व्यवस्थापक व मीडिया प्रभारी अजीत राय,प्रहलाद तिवारी,जगदम्बा श्रीवास्तव,आदित्य पाठक,अशोक तिवारी,जितेन्द्र यादव,रवि वैश्य,अब्दुल जब्बार,रियाज अंसारी,अमरजीत सिंह,अनिल मिश्रा,नितेश सिंह,विकास वीर यादव,शिव शंकर वर्मा,अम्ब्रेश यादव,अहमद जिलानी,ताहिर रिज़वी,प्रमोद शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।