रूदौली की सट्टी बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़

102

कपड़ों के लिए मशहूर रूदौली की सट्टी बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रमज़ान का पाक महीना सोमवार को चांद दिखते ही 3 मई मंगलवार को इदुल्फित्र का त्यौहार मनाया जायेगा इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और लोगों में काफी उत्साह है।ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में देर रात तक भीड़ जुट रही है।खान-पान का सामान भी घरों पर इकट्ठा किया गया है।सबसे अधिक भीड़ रेडीमेड कपड़ों की दुकानों के अलावा कास्मैटिक्स की दुकानों पर है।बड़ी संख्या में लोग चांद रात के दिन ही खरीदारी करने का इंतजार करते हैं।

रूदौली की सट्टी बाजार में उमड़ी भीड़

सोमवार की सुबह से ही रूदौली नगर में लगने वाली कपड़ो के लिए मशहूर सट्टी बाजार में ईद को लेकर कपड़ों की खरीदारी करने के लिए कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ जुटी रही।जहां लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं रही।इस सट्टी बाजार मे हर तरह के सजे कपड़े ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं सट्टी बाजार में हर तरह के कपड़ों के साथ रेडीमेड कॉस्मेटिक्स तक का सामान बिकता है।ईद को लेकर क्षेत्र के मवई गांव,मवई चौराहा,पटरंगा,शुजागंज बाजार,भेलसर चौराहा,रौज़ागांव आदि बाजारों में रेडीमेड कपड़े की दुकानों,शू सेंटर,कास्मेटिक्स की खरीदारी करने वाली महिलाओं की काफी भीड़ रही।

बाजार में तरह तरह की टोपियों की रही धूम

ईद के लिए बाजार में टोपियों की भरमार रही।साधारण टोपियों से लेकर विदेशी टोपियों की खूब खरीदारी रही।सबसे ज्यादा अफगानी टोपी लोगों को भायी।इसके अलावा जरवी टोपी,मोती वाली टोपी,चिमकी टोपी और पंचकोली टोपी भी दुकानों पर उपलब्ध रही।