जिलाधिकारी ने आबकारी दुकानों का कराया सघन निरीक्षण

87

जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्रों अन्तर्गत आबकारी दुकानों का कराया गया सघन निरीक्षण।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार दिनांक 30 मई को तहसील क्षेत्रों अन्तर्गत देर रात तक समस्त अपराध निरोधक क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी की दुकानों से अवैध शराब की विक्री व अवैध मद्यनिष्कर्षण के विरूद्ध सघन निरीक्षण व दबिश अभियान चलाया गया जिसमें तहसील सदर की 28, तहसील पट्टी की 17, तहसील लालगंज की 27, तहसील रानीगंज की 17 एवं तहसील कुण्डा की 06 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। किसी भी दुकान पर अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। कतिपय दुकानों पर सामान्य प्रकार की अनियमिततायें पायी गयी।

निरीक्षित आबकारी दुकानों पर पायी गयी अनियमितताओं के सापेक्ष अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम को निर्देशित किया कि निरन्तर आबकारी दुकानों व अवैध मद्यनिष्कर्षण के विरूद्ध निरन्तर सघन निरीक्षण व दबिश अभियान चलाते रहे, यदि कहीं पर कोई अनियमितता पायी जाये तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरते।

तहसील क्षेत्र कुण्डा में अवैध मद्य निष्कर्षण के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध शराब बरामद कर लगभग 50 किलोग्राम लहन नष्ट कर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कुण्डा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि आबकारी दुकानों पर अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने एवं अधोमानक शराब की विक्री करते हुये पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये और अवैध मद्यनिष्कर्षण के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जाये।