जिलाधिकारी ने रौनाही तटबंध का निरीक्षण किया

126

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रौनाही तटबंध/रौनाही कैनाल पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान पम्प हाउस के तीनों पंप बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। मौके पर उपस्थित मेट द्वारा बताया गया कि कुलाबा संबंधी कार्य हेतु पंप हाउस के सभी पंप बंद किए गए हैं जिलाधिकारी ने फोन के माध्यम से अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को जनपद में किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों एवं माइनरों में पूरी क्षमता के साथ अनवरत एवं पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान पूछे जाने पर मेट द्वारा बताया गया कि अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता तटबंध पर स्थित आवास पर रात्रि निवास नहीं किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को तटबंध पर स्थित आवास पर ही रात्रि निवास करने तथा वहीं से अपने कार्यों का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे।