जिलाधिकारी ने संघन भ्रमण तथा प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से किया संवाद

95

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने तहसील सोहावल के मतगणना केंद्र व विभिन्न अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा सम्बंधित क्षेत्रों का उपजिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल यादव व क्षेत्राधिकारी सोहावल के साथ किया निरीक्षण एवं संघन भ्रमण तथा प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से किया संवाद।

अधिकारी द्वय ने प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते इसके दायरे में रहकर चुनावी प्रचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सरकारी भवन के दीवारों , खंभो पर किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर लगाना प्रतिबंधित है दिव्यांग प्रत्याशियों को छोड़कर किसी भी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी को प्रचार प्रसार हेतु किसी भी वाहन की अनुमति नहीं है।

जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों हेतु एक वाहन की अनुमति निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है जिसका भी उपयोग प्रत्याशी अनुमति लेने के उपरांत ही कर सकता है। अतः किसी भी प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन ना किया जाए ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा विकासखंड मसौधा के संवेदनशील मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय ताजपुर कोड़रा, ग्राम पंचायत रायपुर के अति संवेदनशील मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय रायपुर का भ्रमण कर वहां पर व ग्राम वासियों से सकुशल निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।


तत्पश्चात उक्त अधिकारियों द्वारा विकासखंड सोहावल के मतगणना केंद्र आर डी इंटर कॉलेज सुचिता गंज पहुंच कर वहां पर मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं की प्रगति तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा विकासखंड सोहावल के अति संवेदनशील मतदान केंद्र ग्राम पंचायत मजनावां के प्राथमिक विद्यालय मजनावां का निरीक्षण किया गया जहां पर एसएसपी ने गांव में आने जाने वाली सभी गाड़ियों का गहन चेकिंग कराने के भी निर्देश दिए।

इसके जिलाधिकारी व एसएसपी ने ग्राम पंचायत कुंदुर्खा खुर्द के अति संवेदनशील मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ी, अति संवेदनशील मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, अति संवेदनशील मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पिरखौली व प्राथमिक विद्यालय चिर्रा मोहम्मद पुर पूर्वी पहुंच कर वहां विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व जन सामान्य से संवाद स्थापित किया। यह दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा समस्त अतिसंवेदनशील बूथों व मतदान के स्थलों से संबंधित ग्राम पंचायतों में पुलिस को विशेष निगरानी करने तथा सादी वर्दी में भी गस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी के द्वारा चुनाव आयोग एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है अथवा किसी को भयभीत किया जाता है, रैली निकाली जाती है या सभा का आयोजन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।