एयरपोर्ट आर्थारिटी के प्रथम फेस रनवे और टर्मिनल का कार्य मार्च 2023 तक पूरा करें-मण्डलायुक्त

100

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विजन 2047 के कार्यो की आयुक्त कार्यालय में मण्डलीय समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त करते हुये अयोध्या विजन सम्बंधी कार्यो को मुख्यमंत्री शासन आदि के निर्देशानुसार समयबद्व कार्यवाही करने को कहा तथा जिन विभागों के कार्य चल रहे है जैसे एयरपोर्ट आर्थारिटी, पीडब्लूडी, अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा अन्य कार्यदायी संस्था अपने-अपने कार्यो को शिफ्ट में कराये जिसमें 3 से 2 शिफ्ट हो सकते है। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि मेरे द्वारा स्वयं कार्यो का मौके पर निरीक्षण भी किया जायेगा। अयोध्या विजन के कार्यो की जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा बिन्दुवार जानकारी दी गयी, जिसमें एयरपोर्ट आर्थारिटी के कार्य, लोक निर्माण विभाग के कार्य, नगर निगम के कार्य, पंचकोसी मार्ग, चैदहकोसी मार्ग, जलनिगम के कार्य, राजस्व विभाग के कार्य आदि कार्यो को जिलाधिकारी ने बिन्दुवार जानकारी दिया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आज तक किये गये कार्यो का संक्षिप्त विवरण भी प्राप्त किया गया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट आर्थारिटी के प्रथम फेस के रनवे और टर्मिनल का कार्य 30 मार्च 2023 तक पूरा किया जायेगा तथा उससे सम्बंधित विद्युत ट्रांसमिशन एवं डिस्टबूयशन के कार्यो को भी 31 दिसम्बर 2022 तक पूरा किया जाय। अयोध्या एयरपोर्ट के लिए तीनों फेस के लिए जमीनों का अधिग्रहण पूरा किया जा चुका है इसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी विशेष रूचि लेकर इन कार्यो को पूरा करें तथा इसकी रिपोर्टिंग प्रत्येक सोमवार को किया जाय जिससे कि अगले बुधवार को इसकी समीक्षा किया जा सकें। किसी विभाग को कोई दिक्कत हो तो जिलाधिकारी और मुझे भी बतायें। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सभी विभाग संकल्पित होकर कार्य करें। अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जो 8 कुण्डों का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है उसकी फिनिशिंग का कार्य अच्छे ढंग से कराया जाय तथा अयोध्या में जो भी सड़कें बनायी जाय उनके मीडियन में कर्व स्टोन लगाये जाय तथा फुटपाथ पर इंटरलाकिंग ईंट की जगह पर टाइल्स लगायी जाय तथा जो भी मीडियन बनाये जाय एक सीधी रेखा में व्यवस्थित ढंग से बनायी जाय।

नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे 33 पार्को के सम्बंध में उन्होंने कहा कि 5 पार्को में वार्म लाइट का प्रयोग किया जाय तथा सभी स्ट्रीट लाईटें जो लगायी जाय उन सभी में वार्म लाइट का प्रयोग किया जाय और सभी कार्यदायी संस्थायें शिल्पकर्म का कार्य बेहद सावधानी से अच्छी प्रकार करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव शासन को भेजे उसके स्वीकृति का इंतजार न करके उसके टेण्डर की प्रक्रिया शुरू करें, जिससे शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर तत्काल कार्य शुरू हो सकें। नगर निगम के चीफ इंजीनियर प्रतिदिन ठेकेदारों के कार्यो को मानीटर करें और प्रतिदिन कितने मैनपावर की आवश्यकता है और कितने कार्य कर रहे है उसको भी देखे। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि मीडियन की दीवाल सही नही है जगह जगह पर टूटी फूटी है उसे सही कराकर तथा उसमें रोपित पाँम आदि पौध की देखभाल करें तथा सर्विस लेन की साफ सफाई नियमित की जाय।इस बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि/मुख्य अभियन्ता/अधिशाषी अभियन्ता एवं अयोध्या विजन से जुड़े हुये सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि सभी विभाग टाल मटोल न करें बल्कि समन्वय से कार्य करें।