विद्युत मजदूर संगठन करेंगे आंदोलन

206
विद्युत मजदूर संगठन करेंगे आंदोलन
विद्युत मजदूर संगठन करेंगे आंदोलन

विद्युत मजदूर संगठन करेंगे आंदोलन,होली बाद विद्युत मजदूर संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के मूड में।

अजय सिंह

लखनऊ। विद्युत मजदूर संगठन उप्र द्वारा संगठन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिजली कर्मचारियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 मार्च 2023 से प्रदेश व्यापी आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विमल चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संगठन के केंद्रीय कार्यालय जी-107 हमबरा अपार्टमेंट,श्यामा चौराहा नरही लखनऊ मे हुई बैठक में संगठन द्वारा प्रेषित मांगो पर चेयरमैन एम देवराज आईएएस और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार आईएएस के साथ बनी सहमति के बावजूद कर्मचारियों की मुख्य मांगों ₹3000 ग्रेड पे,तृतीय टाइम स्केल रुपए 6600 तथा टीजी2 को प्रथम टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर पद का दिए जाने आदि मांगों पर कोई भी आदेश न किए जाने पर कार्यकारिणी द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए आंदोलन के प्रथम चरण में 13 मार्च को हर जिले और परियोजना पर सत्याग्र एवं द्वितीय चरण में 14 मार्च को 24 घंटे का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

READ MORE-इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
आन्दोलन के तृतीय चरण में 16 मार्च को संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे द्वारा शक्ति भवन लखनऊ पर 72 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी।जिस के समर्थन में प्रदेश के सभी जिलों और परियोजनाओं पर भी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 72 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी।संगठन के संरक्षक वरिष्ठ मज़दूर नेता आर एस राय ने सरकार और प्रबंधन से टीजी 2, कार्यालय सहायक, परिचालकीय व रसायन संवर्ग आदि कर्मचारियों के ग्रेड पर और वेतन विसंगतियों को दूर करने और पूर्व की भाँति वर्ष 2009 के बाद भी तृतीय टाइम स्केल 6600 रुपया दिए जाने पर निर्णय लिए जाने की अपील की है । बैठक मे संगठन के मुख्यमहामंत्री शैलेंद्र कुमार ,उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रभारी गंगाधर त्रिपाठी, संरक्षक अरुण कुमार सहित अजय शाही,बसंत लाल, मनीष श्रीवास्तव, कन्हई लाल, अजय भट्टाचार्य, हरिओम,संजय श्रीवास्तव,के के सिंह, अशोक सिंह, ए के सिंह, दिनेश वर्मा, निशांत शुक्ला, अब्दुल बासित, अनिल निषाद, संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार वर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, अतीश चंद्रा एवं पुनीत राय मिडिया प्रभारी आदि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विद्युत मजदूर संगठन करेंगे आंदोलन