तालाब खुदाई से पहले ही सरकारी धन के बन्दर बांट

99

तालाब खुदाई से पहले ही सरकारी धन के बन्दर बांट का लगा आरोप,ग्रामीणों ने की बीडीओ से शिकायत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

अयोध्या/भेलसर – विकास खण्ड मवई के ग्राम कुंडिरा में बगैर तालाब खुदाई के लाखों रुपये के सरकारी धन का बंदरबांट का आरोप ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की है।ग्रामवासी गिरिराज किशोर तथा प्रदीप कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान कुंडिरा पर बगैर तालाब खुदाई के 585312 रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया।ग्रामीण गिरिराज किशोर तथा प्रदीप ने बताया कि ज्ञानतारा तालाब की खुदाई में पांच लाख पचासी हजार तीन सौ बारह रुपये निकाल लिये गये जबकि मौके पर तालाब की खुदाई भी नही हुई है।इसी प्रकार मोहिनी कुण्ड तालाब व चासूतारा तालाब की बगैर खुदाई के भुगतान हो गया।ग्रामीण गिरिराज किशोर ने आरोप लगाते हुए बताया कि शारदा सिंह के घर से गया देई की बाग तक नाले की खुदाई दिखा कर भुगतान करा लिया गया।ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है टीम गठित कर मामले की जांच कराई जायेगी।