संभावनाओं का एक्सप्रेस-वे

166

प्रधानमंत्री ने जनपद शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया ।  माँ गंगा समस्त प्रगति व उन्नति की स्रोत, सारे सुख देने वाली तथा सारी पीड़ा सह लेने वाली, ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे उ0प्र0 की प्रगति के द्वार खोलेगा ।  लगभग 600 किलोमीटर लम्बाई के गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 36,000 करोड़ रु0 से अधिक व्यय होंगे, यह एक्सप्रेस-वे अपने साथ नये उद्योग, अनेक रोजगार तथा हजारांे युवाओं के लिए अनेक अवसर लाएगा ।  प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि विगत साढ़े चार वर्षाें में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्रदेश की स्थिति को सुधारने में बहुत परिश्रम किया है, इसलिए प्रदेश की जनता कह रही है, ‘यू0पी0 प्लस योगी बहुत है उपयोगी’ । उ0प्र0 के लिए जिस दमदार काम की जरूरत है, वह डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही, वह दिन दूर नहीं है, जब उ0प्र0 की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी ।  गंगा एक्सप्रेस-वे से पूर्वी व पश्चिमी उ0प्र0 को ही पास नहीं लाएगा, इससे दिल्ली से बिहार आने जाने का समय भी कम होगा ।  गंगा एक्सप्रेस-वे किसानों, पशुपालकों, एम0एस0एम0ई0 के लिए नई सम्भावनाएं तैयार करेगा, फूड प्रॉसेसिंग उद्योगों के लिए असीम सम्भावनाएं बनेंगी, इससे किसानों की आय बढ़ेगी, गंगा एक्सप्रेस-वे किसानों और नौजवानों के लिए अनन्त सम्भावनाओं का एक्सप्रेस-वे । उ0प्र0  में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण संसाधनों के सही उपयोग को दर्शाता है, वर्तमान में उ0प्र0 का पैसा प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा, संसाधनों का सही इस्तेमाल होता है तो सामर्थ्य बढ़ता है, सामर्थ्य बढ़ने से समृद्धि अपने आप आती है । डबल इंजन की सरकार में उ0प्र0 का बढ़ता सामर्थ्य दिख रहा, गंगा एक्सप्रेस-वे से किसानों, उद्यमियों, छोटे कारोबारियों, मेहनतकश नागरिकों सहित सभी को लाभ होगा ।  21वीं सदी में किसी देश या प्रदेश की प्रगति के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी सबसे बड़ी जरूरत, गंगा एक्सप्रेस-वे उ0प्र0 को गति और शक्ति दोनों देगा । वर्तमान में उ0प्र0 में जो एक्सप्रेस-वे का संजाल, एयरपोर्ट, रेल के रूट बन रहे, अपने साथ अनेक वरदान ला रहे, इन वरदानों से लोगों के समय की बचत, सुविधा में बढ़ोत्तरी, प्रदेश के संसाधनों का सही और उत्तम उपयोग, सामर्थ्य में वृद्धि तथा प्रदेश की चौतरफा समृद्धि होगी । डबल इंजन की सरकार का पूरा फोकस उ0प्र0 के विकास पर, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबके प्रयास’ के मंत्र के साथ उ0प्र0 के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा, अब उ0प्र0 में भेदभाव नहीं, सबका भला होता है । आजादी के बाद पहली बार गरीब का दर्द समझने तथा गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी, पहली बार घर, बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही, यह काम गरीब, वंचित, दलित, पीड़ित का जीवन बदलता है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले । 


आज जनपद शाहजहांपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री जी ने गंगा एक्सप्रेस-वे के ‘वॉक-थू्र’ का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला 594 किलोमीटर लम्बाई का गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 12 जनपदों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज से होकर गुजरेगा। प्रारम्भ में 06 लेन का यह एक्सप्रेस-वे भविष्य में 08 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहजहांपुर की धरती काकोरी की घटना के महानायक पं0 राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां तथा परमवीर चक्र विजेता श्री यदुनाथ सिंह की धरती है। यह ‘जय जवान, जय किसान’ को चरितार्थ करने वाली धरती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, श्रमिकों के लिए अहर्निश काम करने वाले हैं। प्रधानमंत्री जी की संकल्पना के अनुरूप विगत 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ धाम को मूर्तरूप लेते हुए देख तथा श्रमिकों के सम्मान से पूरा देश प्रफुल्लित है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। आजादी के बाद वर्ष 2017 तक राज्य में डेढ़ एक्सप्रेस-वे बना था। वर्तमान मंे 06 एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे, मध्य उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मध्य उत्तर प्रदेश को बुन्देलखण्ड से जोड़ने के लिए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ 12 लेन का एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे तथा बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य हुआ है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश का नेतृत्व संभालने के साथ जोड़ने की राजनीति प्रारम्भ हुई। आजादी के बाद निरन्तर उपेक्षित मुद्दों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, श्रमिकों को सम्मान के साथ ही आस्था को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री जी ने किया। प्रधानमंत्री जी ने प्रयागराज में स्वच्छ कुम्भ को साकार करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम जोड़ने का कार्यक्रम है। गंगा एक्सप्रेस-वे आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार को बढ़ाने में सहायक होगा। यह जनपद मेरठ तथा जनपद प्रयागराज को जोडे़गा, इन जनपदों की दूरी कम करेगा। यह आबादी की ही नहीं दिलों की दूरी भी कम करेगा।