धान खरीद न होने से नाराज किसान नेता, खरीद का हुआ निर्देश

94

धान खरीद न होने से नाराज किसान नेता ट्रालीओं पर धान लेकर लखनऊ रवाना होते ही धान खरीद का हुआ निर्देश।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – हाइब्रिड व अन्य धान बरौली क्रय केंद्र व अन्य केंद्रों पर सुचारू रूप से क्रय न किए जाने से नाराज किसान नेता दिनेश दुबे धान ट्रालियों पर लादकर लखनऊ मुख्यालय के लिए चल पड़े। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे अपने अन्य साथी शिव प्रसाद पांडे,डॉ0 राम जन्म वर्मा,वीरेंद्र कुमार पांडे,माया व वीरेंद्र पांडे,के साथ बीपी मवई पेट्रोल टंकी से आगे ट्रालियों को लेकर चले ही थे कि जिले के कृषि विपणन अधिकारी अजीत सिंह व जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत पहुंच कर केंद्र प्रभारी सहकारी समिति बरौली को खरीद कराने का निर्देश दिया।

आक्रोशित किसान मानने को तैयार नहीं थे परंतु दिनेश कुमार दुबे अजीत सिंह व हाईवे पटरंगा चौकी इंचार्ज के काफी प्रयास के बाद किसी तरह शांत हुए।श्री अजीत सिंह ने बताया कि मुझे सत्येंद्र नाथ पांडे आरएफसी व अयोध्या जिलाधिकारी महोदय ने भेजा है आप सभी लोगों का धान की खरीद अवश्य सुनिश्चित कराई जाएगी।श्री दुबे ने कहा कि अब प्रदेश का एक भी किसान दुखी हुआ तो भारतीय किसान यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राकेश टिकैत व नरेश टिकैत ने किसानों के सम्मान की लड़ाई में अपना सर्वत्र निछावर करने का मन बना लिया है और उनका एक एक सिपाही किसानों के साथ खड़ा है।

शिव प्रसाद पांडे ने कहा कि एक तरफ तो सरकार हाइब्रिड धान का बीज किसानों को देती है और जब खरीद करने की बात आती है तो उसे खरीदने को तैयार नहीं है यह दोहरा चरित्र सरकार का कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किसानों की आय कैसे दुगनी होगी यह लोकतंत्र है इसका जवाब जनता को योगी और मोदी जी को देना पड़ेगा।इस मौके पर किसान रामनरेश,मंसाराम,लक्ष्मी प्रसाद,देव शरण,शिवकुमार,राजकरण यादव,अजीत कुमार मिश्रा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।