ग्राम प्रधान व कोटेदार के बीच हुई मारपीट

87

भागवत कथा के समापन के बाद हो रहे अश्लील डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट,ग्राम प्रधान व कोटेदार के बीच हुई मारपीट।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या) – मवई थाना क्षेत्र अमीर पुर मजरे माँजन पुर गांव में शुक्रवार को भागवत कथा के समापन के बाद ग्रामीणों ने आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया।जिसमें रात को मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व कोटेदार के मध्य डांस को लेकर जमकर मारपीट हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी हैं।

जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के अमीर पुर मजरे माँजन पुर गांव में ग्रामीणों ने पंचायती सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया था।शुक्रवार को कथा के समापन के पश्चात कुछ ग्रामीणों ने आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया जिसमें अश्लील डांस हो रहा था उसी बीच उसी गांव के कोटेदार बुधराम ने डांस कर रही महिला को हाथ पकड़ कर नीचे घसीट लिया।इसी बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार के भतीजे सतीश कुमार ने इसका विरोध किया तो कोटेदार पक्ष के लोगों ने उसे वहीं पर लात घूसों से मारना शुरू कर दिया।यह देख कुछ अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया।

घर आकर उसने आप बीती बताई।तभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी अपने साथियों के चल दिये कि क्यो मारपीट की गई उतने में ही उधर से दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे से लैस होकर फिर मारपीट करने लगे।इस दौरान किसी ने मामले की सूचना पटरंगा पुलिस व मवई पुलिस को दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो दो लोगों बुधराम कोटेदार,मुकेश कुमार पुत्र बुधराम व दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार व सतीश कुमार पुत्र कमलेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।मवई थाना के कार्यवाहक प्रभारी रामचेत यादव ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर न मिलने के कारण दो पक्षों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।