रायबरेली में मारपीट करने वाले पांच बंदीरक्षक निलंबित

124

रायबरेली में मारपीट करने वाले पांच बंदीरक्षक निलंबित। डीजी ने घटना को संज्ञान में लेकर की कार्यवाही।

लखनऊ। राजधानी से सटे रायबरेली जेल में भंडारे में घटिया परोसने के आरोप में पीटे गए बंदीरक्षक को पीटने वाले पांच बंदीरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी बंदीरक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी संस्तुति की गया है।यह जानकारी विभाग के मुखिया महानिदेशक पुलिस/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिला कारागार रायबरेली के वायरल हुए वीडियो जिसमें जेलवार्डर आवास के सामने कुछ जेल वार्डर एक जेल वार्डर की जमकर पिटाई कर रहे हैं का संज्ञान में लिया गया है। मारपीट करने वाले पांचों जेल वार्डरों विजय कुमार सिंह सौरभ कुमार वर्मा प्रवेश कुमार सिंह राजीव कुमार शुक्ला जसवंत तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया की मामला कुछ भी हो वार्डरो ने अनुशासनहीनता की है। इसी आरोप में यह कार्यवाही की गई है। जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि मारपीट के आरोपी बंदीरक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की गई है। उन्होंने बताया की बंदीरक्षक के बंदियों के भोजन को घटिया बनाए जाने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा की मारपीट किसी विवाद को लेकर हुई है।